टेक और आईटी के अलावा सभी इंडेक्स बढ़े, मार्केट कैप में 4.67 लाख करोड़ रु. का इजाफा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 27, 2018

टेक और आईटी के अलावा सभी इंडेक्स बढ़े, मार्केट कैप में 4.67 लाख करोड़ रु. का इजाफा


bse weekly closing data stock market

साप्ताहिक समीक्षाः- 23 जुलाई 2018 से 27 जुलाई 2018 

मुंबई 
 सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 840.48 अंक (2.30 प्रतिशत) बढ़ा। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स गत सप्ताह के 36,496.37 अंकों के बंद के मुकाबले इस शुक्रवार को 37,336.85 अंकों पर बंद हुआ। सप्ताह के प्रारंभ में सोमवार दिनांक 23 जुलाई 2018 को एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 36,501.05 अंकों पर खुला जिसने शुक्रवार दिनांक 27 जुलाई 2018 को 37,368.62 अंकों का उच्च तथा सोमवार दिनांक 23 जुलाई 2018 को 36,491.83 अंकों का निम्न स्तर बनाया। बीएसई में इस सप्ताह के अंत में मार्केट कैपिटलाइजेशन 151.44 लाख करोड़ रु. रहा जो गत सप्ताह 146.77 लाख करोड़ रु. था। ब्रॉड बेस्ड इंडेक्स में सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई- मिडकैप सूचकांक 4.71 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- स्मॉल कैप सूचकांक 4.64 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 100 सूचकांक 2.87 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 200 सूचकांक 3.02 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई- 500 सूचकांक 3.16 प्रतिशत बढ़े। एसएंडपी बीएसई आईपीओ 1.99 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई एसएमई आईपीओ 2.05 प्रतिशत बढ़े। एसएंडपी बीएसई कार्बनएक्स- 2.76 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई ग्रीनएक्स- 3.66 प्रतिशत बढ़े। सेक्टरल सूचकांकों में मेटल (6.65 प्रतिशत), एफएमसीजी (4.87 प्रतिशत), पीएसयू (4.87 प्रतिशत), रियल्टी (4.70 प्रतिशत), कैपिटल गुड्स (3.83 प्रतिशत), बैंकेक्स (3.51 प्रतिशत), कंज्युर ड्युरेबल्स (3.29 प्रतिशत), पॉवर (3.13 प्रतिशत), ऑयल एंड गैस (3.11 प्रतिशत), हेल्थकेयर (2.68 प्रतिशत) ऑटो (1.07 प्रतिशत) बढ़े जबकि टेक (0.04 प्रतिशत) और आईटी (0.38 प्रतिशत) घटे। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में सर्वाधिक बढ़नेवाली 5 कंपनियां आईटीसी (9.51 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (9.31 प्रतिशत), स्टेट बैंक (8.95 प्रतिशत), टाटा स्टील (8.37 प्रतिशत) और वेदांता (7.83 प्रतिशत) रहीं। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों मे सर्वाधिक घटनेवाली 5 कंपनियां बजाज ऑटो (6.09 प्रतिशत), हीरो मोटो (5.62 प्रतिशत), यस बैंक (4.53 प्रतिशत), विप्रो (3.11 प्रतिशत) और टीसीएस (2.72 प्रतिशत) रहीं। 
सप्ताह के दौरान ``बी'' ग्रुप की 364 कंपनियों में से 120 कंपनियों पर नीचे का तथा 244 कंपनियों पर ऊपर का सर्किट ब्रेकर लगा। सप्ताह के दौरान बीएसई और एनएसई पर संयुक्त तौर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 27,925.14 करोड़ रु. की खरीदारी तथा 25,565.56 करोड़ रु. की बिकवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 19,834.24 करोड़ रु. की खरीदारी तथा 21,407.92 करोड़ रु. की बिकवाली की। इस प्रकार सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,359.58 करोड़ रु. की शुद्ध खरीदारी तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,573.68 करोड़ रु. की शुद्ध बिकवाली की। 
बीएसई 100 की 82 कंपनियां बढ़ी, 19 कंपनियां घटीं। बीएसई 200 की 166 कंपनियां बढ़ी, 35 कंपनियां घटीं। बीएसई 30 की 21 कंपनियां बढ़ीं, 10 कंपनियां घटीं। बीएसई 500 में 418 कंपनियों बढ़ी, 81 कंपनियां घटी तथा 1 कंपनी यथावत रहीं। मिडकैप की 84 कंपनियां बढ़ी, 15 कंपनियां घटी तथा 1 कंपनी यथावत रहीं। स्मॉलकैप की 727 कंपनियां बढ़ी, 120 कंपनियां घटी। 

ग्रुप के अनुसार उतार-चढ़ाव इस प्रकार रहाः- 

``ए'' ग्रुप की 388 कंपनियों में 326 कंपनियों के भाव बढ़े, 61 कंपनियों के भाव घटे तथा 1 कंपनी का भाव यथावत रहा। ``बी'' ग्रुप की 1081 कंपनियों में 892 कंपनियों के भाव बढ़े, 186 कंपनियों के भाव घटे तथा 3 कंपनियों के भाव यथावत रहे। करेंसी डेरिवेटिव्स में सप्ताह के दौरान कुल 162748.87 करोड़ रु. का कारोबार हुआ जिसमें शुक्रवार दिनांक 27 जुलाई 2018 को सर्वाधिक 37,632.69 करोड़ रु. का कारोबार हुआ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad