जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर कृष्णागिरी जिले के डेन्कानिकोट्टाई, होसुर तथा शूलागिरी तालुका में 2100 एकड़ क्षेत्र का विकास करेगी - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 27, 2018

जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर कृष्णागिरी जिले के डेन्कानिकोट्टाई, होसुर तथा शूलागिरी तालुका में 2100 एकड़ क्षेत्र का विकास करेगी



जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लि. ने  सूचित किया है कि उसकी सहायक कंपनी जीएमआर कृष्णागिरी एसआईआर लि. (जीकेएसआईआर) तामिलनाड़ु इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (टीआईडीसीओ) के साथ ज्वाइंट वेंचर में कृष्णागिरी जिले के डेन्कानिकोट्टाई, होसुर तथा शूलागिरी तालुका में 2100 एकड़ क्षेत्र का विकास करेगी तथा जीकेएसआईआर ने इस परियोजना के लिए राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित किये हैं। जीकेएसआईआर आवश्यक सामाजिक, वाणिज्यिक तथा आवासीय इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ऑटो तथा ऑटो कंपोनेन्ट्स, सुरक्षा तथा एयरोस्पेस, इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रीसिजन इंजीनियरिंग, फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल्स तथा लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में हाइ-टेक इंडस्ट्रीज पर ध्यान केंद्रित करेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad