आज से एसआईपी/एसटीपी के लिए डीएसपी स्माल कैप फण्ड लांच , स्माल कैप की गिरावट का मिलेगा फायदा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 3, 2018

आज से एसआईपी/एसटीपी के लिए डीएसपी स्माल कैप फण्ड लांच , स्माल कैप की गिरावट का मिलेगा फायदा


DSP Mutual Fund to open DSP Small Cap Fund for SIPs/STPs news in hindi

मुंबई डीएसपी इन्वेस्टमेंट मेनेजर्स ने एसआईपी/एसटीपी के जरिये डीएसपी स्माल कैप फण्ड (योजना) 3 सितम्बर 2018 से खोलने की घोषणा की है। हालांकि योजना में और/अथवा नए लाभांश स्थानातरण प्लान (डीटीपी) के पंजीकरण से निवेश के अन्य ज़रिये जैसे सब्सक्रिप्शन /स्विच-इन आवेदन निलंबित ही रहेंगे। डीएसपी ने योजना में आवक पहली बार अक्टूबर 2014 में 2 लाख रुपये तक सीमित की थी क्योंकि यह महसूस किया गया था कि योजना में और बड़े निवेश आने से वर्तमान यूनिट धारकों के हित प्रभावित ना हो। अगस्त 2016 में डीएसपी ने योजना में निवेश की सीमा और घटाकर प्रति निवेशक एक लाख रुपये कर दी। फऱवरी 2017 में नया निवेश लेना बिल्कुल बंद कर दिया गया। डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष कल्पेन पारेख ने कहा, ‘हमें हमेशा लगता था कि हम इस योजना को सब्सक्रिप्शन के लिए इस स्वरुप में दोबारा खोलें जब यह निवेशकों के लिए अनुकूल हो और जब हमारे फण्ड मैनेजर्स को और आवक समाहित करने में असुविधा न हो। हालांकि स्माल कैप सेगमेंट में जहाँ थोड़ी करेक्शन देखी गयी है, लेकिन यह उचित मूल्यांकन पर कुछ बड़ी संभावनाओं वाले शेयर खरीदने का अवसर भी देता है।  हमें लगता है बाज़ार में 2019 मध्य तक आगामी चुनाव के मद्देनजऱ चंचलता बनी रहेगी। इसलिए हम सब्सक्रिप्शन केवल एसआईपी/एसटीपी रूट से ले रहे हैं। हमें लगता है कि यह निवेशकों के लिए हाल के करेक्शन के बाद स्माल कैप में, एसआईपी रूट से दीर्घावधि को ध्यान में रखते हुए अपना एक्सपोजऱ बढाने का मौका है।’’
डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड के इक्विटीज प्रमुख विनीत साम्ब्रे ने कहा, ‘आय चक्र में तेज़ी आ रही है पर उसी के साथ व्यापक मूल्यांकन ऊंचे ही रहेंगे। जहाँ कुछ स्माल कैप ने करेक्शन देखी है, हमने बड़ी कीमतों में करेक्शन का लाभ उठाते हुए अपने पोर्टफोलियो का केंद्र बदलते हुए इनमें से कुछ स्माल कैप्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। स्टॉक्स चुनने की हमारी प्रक्रिया और दृष्टि वही है और हमें पूरा विश्वास है कि हम अच्छी कंपनियों का पोर्टफोलियो बनाना जारी रखेंगे।





No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad