इस सीजन हरियाणा में 1.5 लाख टन बाजरा की खरीद हुई - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 26, 2018

इस सीजन हरियाणा में 1.5 लाख टन बाजरा की खरीद हुई


 1.5 million tonnes of millet will be procured in Haryana this season news in hindi


नई दिल्ली। सरकार ने हरियाणा में इस सीजन में 1 लाख टन बाजरा की खरीद का लक्ष्य रखा था लेकिन सरकार ने अभी तक करीब 1.5 लाख बाजरा की खरीद की है। गौरतलब है कि बाजरा हरियाणा की प्रमुख अनाज वाली फसल है। जानकारी के अनुसार बाजरा के भाव समर्थन मूल्य के 20 से 25 प्रतिशत नीचे चल रहे हैं और हरियाणा में अनाज की सरकारी खरीद गत वर्ष के मुकाबले दस गुना बढ़ गई है। सरकारी खरीद में यह बढ़त सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में बढ़त के कारण हो रही है। गौरतलब है कि सरकार ने  
बाजरा का समर्थन मूल्य 525 रुपये बढाकर 1950  रुपये प्रति क्विंटल कर दिया था। गत वर्ष समर्थन मूल्य पर राज्य सरकार की एजेंसियों ने 31889 टन अनाज की खरीद की थी। बाजरा के प्रति हरियाणा में रुझान बढ़ा है। अब किसानों के खाते में सीधे पैसे आ रहे हैं। वहीं सरकारी खरीद में बाजरा अग्रणी बन रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad