इंटरनेशनल स्टाक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी एयरटेल अफ्रीका, नियुक्त किए ग्लोबल बैंक - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 26, 2018

इंटरनेशनल स्टाक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी एयरटेल अफ्रीका, नियुक्त किए ग्लोबल बैंक


Airtel Africa appoints Global Banks for an intended IPO on an international  stock exchange news in Hindi



जयपुर। एयरटेल अफ्रीका लिमिटेड भारती एयरटेल लिमिटेड की सहायक कंपनी है और कंपनी ने इंटरनेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने के कवायद शुरू की है। गौरतलब है कि भारती एयरटेल एक इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन कंपनी है जोकि 18 देशों में कम्युनिकेशन सर्विसेज मुहैया करवाती है। एयरटेल अफ्रीका लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसने इंटरनेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए ग्लोबल बैंक नियुक्त किए हैं। इन बैंकों में JP Morgan, citigroup, Merrill Lynch, Absa group, Barclays Bank PLC, BNP paribhas, Goldman Sachs International और Standard Bank Group शामिल है। 
गौरतलब है कि हाल ही में एयरटेल अफ्रीका लिमिटेड में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने हिस्सेदारी खरीदी थी। अंतरराष्ट्रीय निवेशकों में warburg pincus, temasek, SingTel, softbank group International और अन्य निवेशक शामिल है। उन्होंने कंपनी में करीब 1.25 बिलियन $ का निवेश किया है। इस महीने की शुरुआत में ही एयरटेल अफ्रीका लिमिटेड ने नये निदेशक मंडल को नियुक्त किया था इसमें भारती एयरटेल लिमिटेड के प्रतिनिधि और निवेशक भी शामिल थे। नए बोर्ड के व्यापक अनुभव का फायदा एयरटेल अफ्रीका लिमिटेड को अवश्य मिलेगा। एयरटेल अफ्रीका लिमिटेड पूरे अफ्रीका में टेलीकम्युनिकेशन सेवा प्रदान करने में अग्रणी कंपनी है और कंपनी द्वारा अफ्रीका के 14 देशों में टेलीकम्युनिकेशन सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है। अक्टूबर 2018 के तिमाही नतीजों में एयरटेल अफ्रीका लिमिटेड ने सकारात्मक वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किए हैं और कंपनी में मुनाफा घोषित किया है। वर्ष दर वर्ष के आधार पर एयरटेल अफ्रीका लिमिटेड की आय में 10.10% का इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं वर्ष दर वर्ष के आधार पर मोबाइल डाटा खपत 53% बढ़कर 89 बिलियन एमबी रही है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad