यह रहीं स्टॉक मार्केट की प्रमुख खबरें - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 13, 2018

यह रहीं स्टॉक मार्केट की प्रमुख खबरें



Stock market update news in Hindi


कोल इंडिया लि. ने 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 611.51 करोड़ रू. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 118.88 करोड़ रू. था। कुल आय 800.17 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल 300.14 करोड़ रू. थी।
जिंदल पॉलि फिल्म्स लि. की 12 नवंबर 2018 को हुई बोर्ड मीटिंग में संपूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में जे. एंड डी. स्पेशियालिटी फिल्म्स प्रा. लि. की स्थापना को संज्ञान में लिया गया।
जिंदल पॉलि फिल्म्स लि. की 12 नवंबर 2018 को हुई बोर्ड मीटिंग में ट्रांसफेरर कंपनी के फोटो फिल्म्स बिजनेस को रिजल्टिंग कंपनी/ट्रांसफरी कंपनी में डिमर्ज करने के लिए जिंदल पॉलि फिल्म्स लि. (ट्रांसफेरर कंपनी) तथा उसकी संपूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जिंदाल फोटो इमेजिंग लि. (रिजल्टिंग कंपनी) तथा उनके शेयरधारकों और क्रेडिटर्स के बीच स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दी गई।
ओपन ऑफर की प्रबंधक जेएम फाइनेंशियल लि. ने अधिग्रहणकर्ता टु नोर्थ फंड 6 एलएलपी की ओर से लक्षित कंपनी श्री दिग्विजय सीमेंट कंपनी लि. के शेयरधारकों के समक्ष लक्षित कंपनी के 10 रू. मूल कीमत के 3,56,11,817 इक्विटी शेयरों को 23.33 रू. प्रति शेयर की दर से अधिग्रहित करने की ओपन ऑफर की है।
सिपला लि. ने सूचित किया है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी इन्वाजेन फार्मास्युटिकल इंक (इन्वाजेन) ने एवेन्यु थेराप्युटिकल इंक (फोरट्रेस बायोटेक कंपनी) को अधिग्रहित करने के लिए निश्चित करार किया है।
सुवेन लाइफ साइंसेज लि. को रोगियों में न्यूरोजनरेटिव बीमारियों से संबंधित डिसऑर्डर के इलाज हेतु ऑस्ट्रेलिया तथा होंगकोंग प्रत्येक से 1-1 प्रोडक्ट पैटेंट प्राप्त हुई है, जो क्रमशः 2036 तथा 2033 तक वैध रहेगी।
गेल (इंडिया) लि. ने सूचित किया है कि उसकी सहायक कंपनी गेल गैस लि. ने कॉ-जनरेशन तथा ट्राय-जनरेशन तथा इंडस्ट्रियल और वाणिज्यिक सेगमेंटों में नैचुरल गैस के उपयोग के अमलीकरण हेतु एनर्जी एफिशियन्सि सर्विसेज लि. (ईईएसएल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।
अतिशय लि. ने सूचित किया है कि कंपनी को भारत के इलेक्शन कमीशन के दिशानिर्देशों के अनुसार इसके एक से अधिक सेटों के साथ उर्दू फोटो इलेक्टोरल रोल्स की तैयारी के लिए भोपाल (एम.पी.) तथा बुरहानपुर (एम.पी.) जिले के कलेक्टर तथा डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर के कार्यालय से वर्क ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।
दिलिप बिल्डकॉन लि. ने सूचित किया है कि उसकी तीन पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां डीबीएल सांगली बोरगांव हाइवेज प्रा. लि., डीबीएल बोरगांव वताम्बरे हाइवेज प्रा. लि. तथा डीबीएल मंगलवेधा सोलापुर हाइवेज प्रा. लि. को प्रस्तावित हाइब्रिड एन्युइटी मोड (एचएएम) प्रोजेक्ट के वित्तीय समाप्ति के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है।

एसपीवी का नाम तथा प्रोजेक्ट्स

डीबीएल सांगली बोरगांव हाइवेज प्रा. लि.
महाराष्ट्र राज्य में सांगली-सोलापुर (पैकेज-1) के फोर लेनिंग हेतु 1102.40 करोड़ रू.
निर्माण अवधि 24 महिनें तथा संचालन अवधि 15 साल

डीबीएल बोरगांव वताम्बरे हाइवेज प्रा. लि.
महाराष्ट्र राज्य में सांगली-सोलापुर (पैकेज-2) के फोर लेनिंग हेतु 1029.40 करोड़ रू.
निर्माण अवधि 24 महिनें तथा संचालन अवधि 15 साल

डीबीएल मंगलवेधा सोलापुर हाइवेज प्रा. लि.
महाराष्ट्र राज्य में सांगली-सोलापुर (पैकेज-4) के फोर लेनिंग हेतु 1141.00 करोड़ रू.
निर्माण अवधि 24 महिनें तथा संचालन अवधि 15 साल

ल्युपिन लि. ने सूचित किया है कि कंपनी को 0.5 एमजी/2 एमएल मात्रा की बुडेसोनाइड इन्हेलेशन सस्पेन्शन के लिए युएसएफडीए से मंजूरी प्राप्त हो गई है, जो एस्ट्राजेनेका फार्मास्युटिकल्स एलपी की 0.5 एमजी/2 एमएल मात्रा की पल्मीकोर्ट रेसप्लस इन्हेलेशन सस्पेन्शन का जेनरिक वर्जन है।
इंडसइंड बैंक लि. ने सूचित किया है कि इंडसइंड बैंक लि. ने आईएल एंड एफएस सिक्युरिटीज सर्विसेज लि. (आईएसएसएल) की प्रमोटर शेयरधारक इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (आईएल एंड एफएस) के साथ आईएसएसएल की शतप्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहित करने के लिए निश्चित शेयर खरीद करार (एसपीए) करने के संबंध में 26 जून 2018 को की गई अपनी घोषणा के क्रम में आगे सूचित किया है कि निर्धारित समयावधि के भीतर सभी शर्तों को पूरा नहीं किये जाने के कारण उक्त करार समाप्त हो गया है। 
आईएल एंड एफएस के निदेशक मंडल ने आईएसएसएल में धारित अपने इक्विटी हिस्से की बिक्री हेतु नई प्रक्रिया शुरु करने का निर्णय लिया है।
वीए टेक वेबैग लि. ने  सूचित किया है कि 12 नवंबर 2018 को भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी के दिनापुर स्थित 140 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लान्ट का उद्घाटन किया है तथा राष्ट्र को समर्पित किया है। प्रथम तथा सबसे बड़े सीवेज ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट को ``नमामी गंगे'' मिशन के तहत क्रियान्वित किया गया है तथा इसका वित्त पोषण जापान इंटरनेशनल कॉऑपरेशन एजेन्सी (जेआईसीए) द्वारा किया गया है।
टीवीएस श्रीचक्र लि. ने 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 29.57 करोड़ रू. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 40.10 करोड़ रू. था। कुल आय 631.76 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल 567.46 करोड़ रू. थी।
हॉकिन्स कुकर्स लि. ने 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 17.59 करोड़ रू. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 18.80 करोड़ रू. था। कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 173.83 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 169.11 करोड़ रू. था। 
वीए टेक वेबैग लि. ने सूचित किया है कि कंपनी को ट्युनिशिया में 50 एमएलडी की क्षमता के सी वोटर डिसेलिनेशन प्लान्ट के इंजीनियरिंग, आपूर्ति तथा निर्माण के लिए नेशनल कंपनी ऑफ एक्सप्लोइटेशन एंड डिस्ट्रिब्युशन ऑफ वोटर, ट्युनिशिया से 600 करोड़ रू. का ऑर्डर प्राप्त हुआ है।
e अपोलो टायर्स लि. ने 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 146.84 करोड़ रू. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 127.60 करोड़ रू. था। कुल आय 3119.75 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल 2499.43 करोड़ रू. थी। 
30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के लिए समूह का कर बाद शुद्ध मुनाफा 146.04 करोड़ रू. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 140.17 करोड़ रू. था। कुल आय 4269.68 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल 3496.38 करोड़ रू. थी।
एनसीसी लि. ने 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 125.65 करोड़ रू. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 20.30 करोड़ रू. था। कुल आय 3137.88 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल 1342.36 करोड़ रू. थी। 
30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के लिए समूह का कर बाद शुद्ध मुनाफा 122.55 करोड़ रू. रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 2.89 करोड़ रू. का शुद्ध घाटा हुआ था। कुल आय 3261.93 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल 1536.73 करोड़ रू. थी।
बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफेक्चरिंग कंपनी लि. ने 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 246.28 करोड़ रू. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 52.79 करोड़ रू. था। कुल आय 843.28 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल 709.62 करोड़ रू. थी।

एनएमडीसी लि. ने 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 636.37 करोड़ रू. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 844.3 करोड़ रू. था। कुल आय 2,568.87 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल 2,531.18 करोड़ रू. थी।
इंजीनियर्स इंडिया लि. ने 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 97.77 करोड़ रू. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 119.17 करोड़ रू. था। कुल आय 742.83 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल 475.74 करोड़ रू. थी।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. ने सूचित किया है कि कंपनी नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के खिलाफ 16.14 करोड़ रू. का आर्बिट्रेशन एवॉर्ड के लिए विजेता रही है। तीन सदस्यों की आर्बिट्रेशन ट्रिब्युनल ने एनएचएआई को 10 फरवरी 2019 तक कंपनी को 16.14 करोड़ रू. चुकाने के लिए कहा है। एनएचएआई ने यदि 10 फरवरी 2019 के भीतर 16.14 करोड़ रू. का भुगतान नहीं किया तो उसे वार्षिक 12 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा।
सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज लि. ने 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी को 906.42 करोड़ रू. का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 577.05 करोड़ रू. का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कुल आय ,832.22 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल 2,715.66 करोड़ रू. थी। 
30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के लिए समूह को 218.82 करोड़ रू. का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 912.12 करोड़ रू. का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कुल आय 7,288.78 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल 6,905.18 करोड़ रू. थी।
अशोक लेलैंड लि. ने 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 459.57 करोड़ रू. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 334.25 करोड़ रू. था। कुल आय 7,636.12 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल 6,132.04 करोड़ रू. थी।

मयूर यूनिक्वाटर्स लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2,002.75 लाख रु. रहा, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में 2,251.23 लाख रु. का शुद्ध मुनाफा था। तिमाही में कंपनी की कुल आय 15,456.11 लाख रु. रही, जो गत वर्ष की समान अवधि में 14,251.83 लाख रु. थी।
जनरल इंश्युरंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 513.84 करोड़ रु. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1419.11 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 12,879.70 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 10,714.69 करोड़ रु. थी।
जिंदल स्टील एंड पॉवर लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 382.66 करोड़ रु. रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 255.23 करोड़ रु. का शुद्ध घाटा था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 6,848.78 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 3,667.77 करोड़ रु. थी। तिमाही का समेकित वित्तीय परिणाम :- 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही के समेकित वित्तीय परिणाम के अनुसार इस तिमाही में समूह का समेकित शुद्ध मुनाफा 279.17 करोड़ रु. रहा, जबकि पिछले साल 497.63 करोड़ रु. का शुद्ध घाटा था। समूह की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 9,982.25 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 6,124.78 करोड़ रु. थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad