गोदरेज रेफ्रिजरेटर ‘‘एप्लायंस ऑफ द ईयर‘‘ - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 21, 2018

गोदरेज रेफ्रिजरेटर ‘‘एप्लायंस ऑफ द ईयर‘‘


Godrej Refrigerator adjudged "Appliance of the Year" for the 2nd year in a row, by Bureau of energy efficiency, Govt of India


नई दिल्ली। घरेलू उपकरण खंड में भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक गोदरेज एप्लायंसेस ने अपने आरडी एज प्रो 190 सीटी आईएनवी 5.2 मॉडल के लिए प्रतिष्ठित ‘नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड‘ हासिल किया है। ब्रांड को दिसंबर 2018 में नई दिल्ली में आयोजित एक शानदार समारोह में सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार से ऊर्जा दक्षता की दिशा में कंपनी के प्रयासों को मान्यता मिली है और इससे यह प्रमाणित हुआ है कि पूरे वर्ष के दौरान कंपनी ने पर्याप्त ऊर्जा बचत हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। लगातार दूसरे वर्ष रेफ्रिजरेटर श्रेणी में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (गोल्ड) हासिल करने से एक बार फिर यह बात साबित हुई है कि ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में गोदरेज एक अग्रणी कंपनी के रूप में प्रतिष्ठित है।
गोदरेज एप्लायंसेस ने उपभोक्ताओं को पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा कुशल उपकरण उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयास किए हैं। इसी क्रम में एज प्रो इन्वर्टर रेंज रेफ्रिजरेटर सिंगल डोर डायरेक्ट कूल रेंज में देश में आज सबसे ऊर्जा कुशल रेफ्रिजरेटर है, जिससे उपभोक्ताओं को 10 साल की अवधि में किसी भी 3 सितारा रेफ्रिजरेटर की तुलना में 9300 रुपये की अधिक बचत हासिल होती है।
इस पुरस्कार के बारे में जानकारी देते हुए गोदरेज एप्लायंसेस के बिजनैस हैड और एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट  कमल नंदी ने कहा, ‘‘बेहतर जीवन की दिशा में हमारे वादे के अनुरूप गोदरेज एप्लायंसेस में हमारी हमेशा यही कोशिश रही है कि पर्यावरण के अनुकूल और हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप नई, प्रासंगिक और इनोवेटिव टैक्नोलॉजी के माध्यम से हमारे हितधारकों को प्रसन्न रखा जाए। चूंकि गोदरेज में हम सस्टेनबिलिटी पर पूरा फोकस करते हैं, इसीलिए हम कह सकते हैं कि गोदरेज एज प्रो 190 सीटी आईएनवी 5.2 मॉडल भी ऊर्जा कुशल उपकरणों की हमारी पेशकश के अनुकूल ही है। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियेंसी जैसी सरकारी एजेंसी से मिली मान्यता हमें अपने उपकरणों के दक्षता स्तर को बढाने की दिशा में निरंतर खोज के लिए प्रेरित करती है- चाहे वह रेफ्रिजरेटर हो या एयर कंडीशनर। हम हमारे कूलिंग उपकरणों में साल दर साल ऊर्जा दक्षता के मानक तय करते जा रहे हैं और हमारी ब्रांड फिलासफी- ‘सोच के बनाया है‘ के अनुरूप भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।‘‘
पुरस्कार प्राप्त करते हुए गोदरेज एप्लायंसेस के प्रोडक्ट ग्रुप हैड-रेफ्रिजरेटर्स श्री अनूप भार्गव ने कहा, ‘‘रेफ्रिजरेटर्स श्रेणी में लगातार दूसरे वर्ष के लिए ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार‘ जीतने पर हम प्रसन्नता और गर्व का अनुभव कर रहे हैं। एज प्रो रेंज ने हमें सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर सेगमेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करने में मदद की है जो देश में बेचे जाने वाले रेफ्रिजरेटरों का 77 प्रतिशत है। इस श्रेणी को व्यापार और उपभोक्ताओं द्वारा समान रूप से स्वीकार किया जाता है, जो इसकी इनसाइटफुल डिजाइन और हाई परफॉर्मेंस की गवाही देता है। हम ग्राहकों को खुशी देने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। गोदरेज एज प्रो 190 सीटी आईएनवी 5.2 मॉडल इसी दिशा में एक और प्रयास है।‘‘

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad