"The Mahatma on Celluloid" की थीम पर होगा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का पाँचवा संस्करण - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 22, 2018

"The Mahatma on Celluloid" की थीम पर होगा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का पाँचवा संस्करण


5th edition of Rajasthan International film festival based on Mahatma Gandhi

रिफ 2019 मे  नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया ( NFAI, pune  ) की ओर से "The Mahatma on Celluloid" विषय पर लगाई जायगी पोस्टर प्रदर्शनी

जयपुर । राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का पाँचवा संस्करण  19 जनवरी  से 23 जनवरी 2019 को आइनॉक्स क्रिस्टल पाम  में The Mahatma on Celluloid  पर होगा । मोहनदास करमचंद गांधी पर बॉलीवुड में कई एंगल से फिल्में की गई। जिसमें देश की  स्वतंत्रता के  लिए लड़े गए आंदोलनों को बखूबी दिखाया गया है। गांधी जी के सिद्धांतों ने पूरी दुनिया में लोगों को  नागरिक  अधिकारों एवं स्वतन्त्रता आन्दोलन के लिये प्रेरित किया।  उन्होंने हर परिस्थिति में अहिंसा और सत्य का  पालन किया , और लोगों से भी इनका  पालन करने के लिये कहा द महात्मा ऑन सेलुलाइड थीम के अंतर्गत उन फिल्मों पर प्रकाश डाला जायेगा जो बापू की जि़न्दगी पर आधारित हैं। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ  इंडिया ( NFAI , pune ) की ओर से The Mahatma on Celluloid  विषय पर प्रदर्शनी लगाई जायेगी जिसमे महात्मा गाँधी के 150 वर्ष के  उपलक्ष्य में प्रदर्शनी लगाई जायेगी।
 राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव के संस्थापक  सोमेन्द्र हर्ष ने बताया की इस पाँच दिवसीय आयोजन में फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप , नॉलेज सीरिज, फिल्म बाजार का आयोजन होगा। इस आयोजन में फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म , डाक्यूमेन्ट्री फिल्म व ऐनिमेशन फिल्म की स्क्रीनिंग होगी जिसकी सबमिट कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2018 है। आप रिफ फिल्म फेस्टिवल की वेबसाइटwww.riffjaipur.org पर जाकर  अपनी फिल्म  सबमिट कर सकते है। समारोह के  अंत में 23  जनवरी 2019 को अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों, कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। इस फेस्टिवल में कई फि़ल्मी हस्तियाँ संजय मिश्रा,  अनंत महादेवन , यशपाल शर्मा,  रघुवीर यादव, अशीष शर्मा, नीरज काबी, शैफाली शाह, नंदिता पुरी, ईशान पुरी आदि के अभी तक आने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad