अशोक लेलैंड को स्‍टेट ट्रांसपोर्ट्स से 2580 बसों का ऑर्डर मिला - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 11, 2019

अशोक लेलैंड को स्‍टेट ट्रांसपोर्ट्स से 2580 बसों का ऑर्डर मिला

Ashok Leyland bags orders for 2580 Buses from State Transports







इन बसों की डिलीवरी मार्च 2019 से पहले कर दी जायेगी

चेन्‍नई। हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी और भारत की सबसे बड़ी बस निर्माता अशोक लेलैंड ने आज स्‍टेट ट्रांसपोर्ट्स से 2580 बसों का आर्डर मिलने की पुष्टि की है। कंपनी को यह आर्डर आइआरटी (इंस्‍टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट, चेन्‍नई), यूपीएसआरटीसी (उत्‍तर प्रदेश स्‍टेट रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) और सीटीयू (चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग) से मिला है। ये आर्डर्स एक सिंगल ओईएम के लिये एसटीयू के सबसे बड़े आर्डर्स में शामिल हैं। इन सभी बसों की डिलीवरी मार्च 2019 से पहले कर दी जायेगी।
इन आर्डर्स के बारे में बताते हुये अशोक लेलैंड के मैनेजिंग डायरेक्‍टर विनोद के. दसारी ने कहा, ''स्‍टेट ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग्‍स से इन आर्डर्स की पुष्टि हासिल कर हमें बेहद खुशी हो रही है। अपनी सर्वोत्‍कृष्‍ट तकनीक और नवाचार के साथ वैल्‍यू प्रदान करने की हमारी क्षमता से हमें भारत में बसों की हमारी लीडरशिप पोजीशन को बरकरार रखने में मदद मिलेगी।''
इस जीत के बारे में बताते हुये अशोक लेलैंड के ग्‍लोबल बसेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय सारस्‍वत ने कहा, ''हमारी बसें टिकाऊ एवं मजबूत हैं और इनमें नई तकनीक का इस्‍तेमाल किया जाता है। हम इंडस्‍ट्री में स्‍वामित्‍व की सर्वश्रेष्‍ठ लागत और उत्‍पाद अनुभव प्रदान कर सकते हैं। बाजार एवं ग्राहकों की भलाई को लेकर हमारी गहरी समझ, हमें सबसे अलग बनाती है और इससे हमें इन आर्डर्स को पाने में मदद मिली है।''


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad