रिफ 2019 मे प्रदर्शित होने वाली फिल्मो की तीसरी व अंतिम सूची जारी - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 13, 2019

रिफ 2019 मे प्रदर्शित होने वाली फिल्मो की तीसरी व अंतिम सूची जारी



e screened at  Rajasthan International Film   Festival is released



जयपुर । रिफ फिल्म क्लब की ओर से आयोजित राजस्थान इंरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के  पांचवे संस्करण का आयोजन 19 से 23 जनवरी 2019 तक शहर के आइनॉक्स इन्सिग्निया , जीटी सेंट्रल मॉल में होगा  राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के  संस्थापक  सोमेन्द्र हर्ष ने बताया की " राजस्थान 
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में दिखायी जाने
 वाली फिल्मो की तीसरी व अंतिम  सूची जारी की 
गयी 
है। फेस्टिवल मे  10  देशो की करीब 25 इंटरनेशनल फिल्मे है। इस पांच दिवसीय आयोजन में फिल्म  स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप , नॉलेज सीरिज, फिल्म बाजार का आयोजन होगा। इस आयोजन में फीचर फिल्म, शॉर्ट  फिल्म, डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म व ऐनिमेशन फिल्म की स्क्रीनिंग होगी। फेस्टिवल के अंतिम दिन 23 जनवरी को रिफ अवार्ड  नाईट 2019 का आयोजन होगा जिसमे श्रेष्ठ फिल्म कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। "

सारा आबिदी द्वारा निर्देशित टूनिशिया की फीचर 
फिल्म बेंज़ीन, ज़हाँग यांग द्वारा निर्देशित चीन की 
फीचर फिल्मस पैथस ऑफ़ द सोल और चैंग पु सोई 
द्वारा निर्देशित द मनी किंग-2, डफ्फी वांग द्वारा 
निर्देशित चीन की डाक्यूमेंट्री फिल्म शाओलिन कुंग फु 
मॉन्क्स, कीउमारपूर अहमद द्वारा निर्देशित ईरान की 
फीचर फिल्मस वेहेर आर माय शूज और अली एतशनि 
द्वारा निर्देशित फिल्म कत्यूशा, सबा घासेमी द्वारा 
निर्देशित ईरान की शॉर्ट फिल्म द कास्टले, निबर्गमन 
द्वारा निर्देशित इजराइल की फीचर फिल्म सेविंग 
नेटा - ब्रोकन विंग्स, हन्नाह अन्ज़ी द्वारा निर्देशित इजराइल की डाक्यूमेंट्री फिल्म फैमिली टाइपराइटर, 
ओरि अहारों द्वारा निर्देशित इजराइल शॉर्ट फिल्म रब्बर 
डॉलफिन, नोआ चैन , रोनी अशरनिजकी , यूलिएज़वत
 द्वारा निर्देशित इजराइल एनीमेशन फिल्म्स कैथरील 
और जोनाथन हाशिलोनी द्वारा निर्देशित रोच एवं एर्फट 
चैन द्वारा निर्देशित टू ऑफ़ एव्री काइंड, जोड सैड द्वारा निर्देशित सीरिया की फीचर फिल्म रैन ऑफ़ होम्स, 
माथियु अमलरिक द्वारा निर्देशित फ्रांस की फीचर 
फिल्मस बारबारा और एम्मानुल फैंकिए द्वारा निर्देशित 
ला डोलेउर, लोइस बर्चे द्वारा निर्देशित फ्रांस की शॉर्ट 
फिल्मस गोलियथ और बेनोइट मार्टिन द्वारा निर्देशित 
ला कन्वेंशन दे गेनवे एवं जूली गॉर्डेन द्वारा निर्देशित उन 
ग्रैंड साइलेंस आदि फिल्मे रिफ 2019 में दिखायी 
जाएगी और ये सभी कंट्री रिफ 2019 की फोकस कंट्री है।

फिल्म डिवीजन , भारत सरकार  द्वारा सम्मानित शॉर्ट
  फिल्मस  जिसमे अमर कौशिक और राज कुमार गुप्ता 
निर्देशित द ग्रांडफादर (अब्बा ) , नकयूंग किम और 
सूनसांग  द्वारा निर्देशित साऊथ कोरिया की शॉर्ट 
इंटरनेशनल फिल्म माय टर्न ( नए चालये ) , श्रेयस 
दशरथे द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री  स्टूडेंट केटेगरी फिल्म 
व्हीटेरिंग हाउस एवं सुरेश इरियत और नीलिमा इरियत
 द्वारा निर्देशित एनिमेशन फिल्म टोकरी द बास्केट 
आदि है।  

 इस वर्ष फेस्टिवल " द महात्मा ऑन सेलुलॉइड" थीम
 पर आयोजित किया जाएगा। इसलिए थीम पर श्याम
 बेनेगल द्वारा निर्देशित और रजित कपूर द्वारा 
अभिनीत 
द मेकिंग ऑफ़ महात्मा  दिखायी जाएगी। 

राजस्थानी फिल्मो की स्पेशल कैटेगरी  मे  साल 
2018  मे सिनेमाघरों में आयी अनिल सैनी निर्देशित  
फिल्म  मोसर एवं  एम ए कुरैशी द्वारा निर्देशित 
फिल्म म्हारो राम रहीम की स्पेशल स्क्रीनिंग रिफ
 2019 में की जाएगी।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad