गैलेक्‍सी सर्फेक्‍टेंट्स लिमिटेड ने तिमाही के परिणाम घोषित किए - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 5, 2019

गैलेक्‍सी सर्फेक्‍टेंट्स लिमिटेड ने तिमाही के परिणाम घोषित किए


Galaxy Surfactants Ltd. - Nine Months result - Total Revenue (including other income) at Rs. 2,082 Cr, YoY growth of 16%



मुंबई। गैलेक्सी सर्फेक्‍टेंट्स लिमिटेडए परफॉर्मेंस सर्फेक्‍टेंट्स और स्‍पेश्‍यलिटी केयर उत्‍पादों के अग्रणी विनिर्माता जिनके 200 से अधिक प्रॉडक्‍ट ग्रेड्स का प्रयोग होम एवं पर्सनल केयर उद्योग में किया जाता हैए ने 31 दिसंबर 2018 को समाप्‍त तिमाही एवं नौ महीनों के लिए अपने अनऑडिटेड वित्‍तीय परिणामों की घोषणा की है। ’अन्‍य आय शामिल
कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्‍पणी करते हुएए  यू.शेखर प्रबंध निदेशक गैलेक्सी सर्फेक्‍टेंट्स लिमिटेड ने कहा, हमने वित्‍त वर्ष 2019 के 9 महीनों में 7.4 प्रतिशत की कुल वॉल्‍यूम ग्रोथ दर्ज की है। भारत और आरओडब्‍लू दोनों बाजारों ने जबर्दस्‍त प्रदर्शन दिखाया हैए हालांकि इजिप्ट में मंदी के कारण एएमईटी का प्रदर्शन थोड़ा नरम बना हुआ है।
हम विकसित बाजारों में खासतौर से स्‍पेश्‍यलिटी केयर वर्ग में मजबूत आकर्षण देख रहे हैं और आने वाले समय में भी यह गति बरकरार रहने की संभावना है। भारत का अंडरलाईंग बाजार फल.फूल रहा है और हमें आगामी तिमाहियों में यह प्रदर्शन जारी रहने की उम्‍मीद है। आरओडब्‍लू एवं भारत के बाजार वित्‍त वर्ष 2019 में हमारे लिए प्रमुख संचालक रहेंगे। जहां तक एएमईटी की बात है, तो हम यहा ग्राहक अधिग्रहण के जरिये अपनी भौगोलिक पहुंच को बढ़ाना जारी रखेंगे और उम्‍मीद है कि भविष्‍य में एएमईटी बाजारों के लिए मांग का परिदृश्‍य बेहतर होगा।
हमें हाल ही में आइसीआइएस इनोवेशन अवार्ड्स 2018 में बेस्‍ट प्रोसेस इनोवेशन अवार्ड मिला है जोकि हमारी आरएंडडी ताकत का प्रमाण है।
हमारे सशक्‍त ग्राहक संबंधों, बेहतरीन उत्‍पाद पेशकशों, इन हाउस विनिर्माण क्षमताओं तथा मजबूत आरएंडडी के दम परए स्‍थायी वृद्धि की दीर्घकालिक तस्‍वीर एकदम स्‍पष्‍ट है।श् हमने शानदार घरेलू बाजारए होम एवं पर्सनल केयर इंडस्‍ट्री द्वारा खपत में बढ़ोतरी और स्‍पेश्‍यलिटी केयर सेगमेंट में देखे गये ट्रैक्‍शन के दम पर अपनी वॉल्‍यूम ग्रोथ को बरकरार रखा है।
वित्‍त वर्ष 2019 के 9 महीनों में कुल वॉल्‍यूम 157261 एमटी रहाए वित्‍त वर्ष 2018 के 9 महीनों के 146381 एमटी की तुलना में इसमें 7.4 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई
वॉल्‍यूम ग्रोथ  सभी तीनों ग्राहक वर्गों एमएनसीए क्षेत्रीय और स्‍थानीय द्वारा संचालित हुई है ।
भारत और आरओडब्‍लू में क्रमशः 13.3% और 29.5% की वृद्धि हुई है ।
एएमईटी बाजार में इजिप्‍ट के बाजार में जारी नरमी के कारण 8.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई ।
परफॉर्मेंस सर्फेक्‍टेंट्स वॉल्‍यूम वित्‍त वर्ष 2019 के 9 महीनों के दौरान 1.1 प्रतिशत बढ़कर 97698 एमटी रहा
स्‍पेश्‍यलिटी केयर प्रोडक्‍ट्स वॉल्‍यूम वित्‍त वर्ष 2019 के 9 महीनों के दौरान 19.7 प्रतिशत बढ़कर 59563 एमटी रहा
वित्‍त वर्ष 2019 के 9 महीनों में ईबीआइटीडीए 259.3 करोड़ रुपये रहीए वित्‍त वर्ष 2018 के 9 महीनों के 226.5 करोड़ रुपये की तुलना में इसमें 14.5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई
वित्‍त वर्ष 2019 के 9 महीनों में ईबीआइटीडीए प्रति टन 16489 रुपये रही , वित्त वर्ष 2018 के 9 महीनों के दौरान यह 15473 रुपये थी। इससे ईबीआइटीडीए में स्‍थायी विकास को बढ़ावा मिला।
कर पश्‍चात लाभ वित्‍त वर्ष 2019 के 9 महीनों में 133.9 करोड़ रुपये रहाए वित्‍त वर्ष 2018 के 9 महीनों के 118.0 करोड़ की तुलना में इसमें वर्ष दर वर्ष 13.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad