ओयो होटल्स एण्ड होम्स का राजस्व 2017-18 के दौरान 3.5 गुना वृद्धि के साथ 416 करोड़ रु रहा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 6, 2019

ओयो होटल्स एण्ड होम्स का राजस्व 2017-18 के दौरान 3.5 गुना वृद्धि के साथ 416 करोड़ रु रहा




OYO RoC Filings



नई दिल्ली। दक्षिणी एशिया की सबसे बड़ी, चीन की टॉप 3 में से एक और दुनिया में लीज़्ड एवं फ्रेंचाइज़्ड होटल्स, होम्स एवं लिविंग स्पेसेज़ की सबसे तेज़ी से विकसित होती चेन ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने वित्तीय वर्ष 2017-2018 के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। समेकित लेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों के अनुसार ओयो इण्डिया ने राजस्व में 3.5 गुना वृद्धि दर्ज की है, इसी के साथ संचालन राजस्व 416 करोड़ रु पर पहुचं गया है जो पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए रु 120 करोड़ था। कंपनी द्वारा एक्सक्लुज़िव रूम सप्लाई में उल्लेखनीय बढ़ोतरी, रूम नाईट्स स्टे में दो गुना बढ़ोतरी तथा लगातार मार्जिन विस्तार के कारण ओयो के राजस्व में सशक्त वृद्धि हुई है। ओयो के साथ साझेदारी के बाद किसी भी होटल की गुणवत्ता में बहुत अधिक सुधार होता है, जिसके चलते होटल की ऑक्यूपेन्सी 25 फीसदी से बढ़कर औसतन 65 फीसदी पर पहुंच जाती है, इससे होटल मालिक का मुनाफ़ा भी बढ़ता है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में विकास की इन्हीं रूझानों के साथ कंपनी का राजस्व 1400 करोड़ रु से अधिक होने की उम्मीद है।
सशक्त बिज़नेस मॉडल और मार्केटिंग पर सीमित व्यय के कारण होटल के मार्जिन में दो अंकों की वृद्धि हो जाती है। ओयो निरन्तर आधुनिक टेक्नोलॉजी में निवेश कर रही है और प्रतिभाशाली टीम को अपने साथ जोड़कर अपनी क्षमता में विस्तार जारी रखे हुए है। मार्जिन के विस्तार और बिज़नेस मॉडल में आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के चलते इकोनोमिक्स में 50 फीसदी से ज़्यादा सुधार हुआ है और रियलाइज़्ड वैल्यू के रूप में नुकसान जो वित्तीय वर्ष 2016-17 में 44.5 फीसदी था, वह वित्तीय वर्ष 2017-18 में कम होकर 20.3 फीसदी पर आ गया है। एक अनुमान के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2018-19 में ओयो इकोनोमिक्स में तकरीबन 50 फीसदी सुधार करेगी तथा इसके नुकसान में 10.4 फीसदी की गिरावट आएगी। ओयो अपनी क्षमता में विस्तार के द्वारा उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण लिविंग स्पेसेज़ उपलब्ध कराने के मिशन की दिशा में लगातार प्रयासरत है।
ओयो की 93 फीसदी से ज़्यादा मांग इसके अपने चैनल से आती है, ऐसे में होटल की थर्ड पार्टी ऑनलाईन ट्रैवल एजेंट पर निर्भरता बहुत कम हो जाती है। फ4 2018 (अक्टूबर-दिसम्बर) के दौरान ओयो के साथ दोबारा स्टे करने वाले उपभोक्ताओं ने राजस्व में 73 फीसदी योगदान दिया, ये आंकड़े ओयो को उद्योग जगत में सबसे अग्रणी स्थिति पर स्थापित करते हैं। इसका श्रेय ओयो के उत्पाद अनुभव, प्रभावी संचालन एवं सशक्त वितरण क्षमताओं को दिया जा सकता है।
ओयो होटल्स एण्ड होम्स आज दुनिया के 500 से अधिक शहरों में मौजूद है, कंपनी आठ देशों- भारत, चीन, मलेशिया, नेपाल, यूके, यूएई, इंडोनेशिया और फिलीपीन्स में अपनी गतिविधियों का संचालन कर रही है तथा 13,000 से अधिक फ्रैचाइज़्ड एवं लीज़्ड होटलों एवं 6000 से अधिक होम्स के माध्यम से मेहमानों को अपनी सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी के पास दिसम्बर 2018 में 450,000 से अधिक पूर्णतया नियंत्रित और फ्रैंचाइज़्ड कमरे थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad