पुलवामा में बनाएंगे शहीद स्मारक, जय हिन्द सोशल डवलपमेंट सोसायटी की पहल - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 19, 2019

पुलवामा में बनाएंगे शहीद स्मारक, जय हिन्द सोशल डवलपमेंट सोसायटी की पहल

 


जयपुर। कश्मीर​ के पुलवामा में हुई घटना में सीआरपीएफ सैनिकों के शहादत स्थल पर जय हिन्द सोशल डवलपमेंट सोसायटी की ओर से कश्मीरियों​ के सहयोग से स्मारक बनाने की मुहिम प्रारम्भ की गई है। शहीद स्मारक के निर्माण के लिए देष भर के शहीद स्मारकों से एक मुट्ठी मिट्टी एकत्रित कर तथा हर परिवार से एक ईंट लेकर पुलवामा में बनने वाले स्मारक में इनका उपयोग किया जाएगा। इस पुनीत कार्य हेतु गंगा नदी के पावन जल का इस्तेमाल किया जाएगा। सोमवार को होटल हॉलिडे इन में हुए कार्यक्रम में सोसायटी के प्रेसीडेन्ट अनीष कुमार, द डिस्टिक्ट बार एसोसिएषन के अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा, सोसायटी के संयोजक रघुवीर मीणा, महात्मा ज्योतिबा फुले परिषद के भवानीशंकर माली, बिरधीचंद सिंगोदिया, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अमित सैनी, राजकुमार, शिव सिंह, रिंकू मीणा ने अमर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर इस अभियान की शुरूआत की। 

जय हिन्द सोशल डवंलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष अनीष कुमार ने बताया कि सोसायटी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद स्मारक निर्माण समिति बनाई है, जिसका संयोजक रघुवीर मीणा को बनाया गया है। इस कार्य की पारदर्शिता के लिए शहीदों के परिजनो को शामिल कर उनकी निगरानी में कार्य करने की नीति बनाई जाएगी। रघुवीर मीणा ने बताया कि वे सिर्फ जनसमर्थन जुटाने का कार्य करेंगे एवं किसी से सहायता राशि नहीं लेंगे। कश्मीर​ से कन्याकुमारी तक हर परिवार के सहयोग से बन रहे इस शहीद स्मारक की देखरेख तथा निर्माण का जिम्मा अनुच्छेद 370 की वजह से कश्मीर के लोगों द्वारा की जाएगी। इस हेतु संगठन कश्मीर के लोगों से समर्थन की अपील करता है। इस 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad