पिंक वुमनिया इंटरनेशनल कार रैली से महिलाएं देगीं ब्लड़ डोनेशन एवं कैंसर अवेयरनेस का संदेश - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 28, 2019

पिंक वुमनिया इंटरनेशनल कार रैली से महिलाएं देगीं ब्लड़ डोनेशन एवं कैंसर अवेयरनेस का संदेश




विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्वर संगम तथा एसोसिएशन ऑफ वुमन एन्टरप्रेन्योर्स की ओर से होगा वुमन कार रैली का आयोजन 

जयपुर। विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्वर संगम तथा एसोसिएशन ऑफ वुमन एन्टरप्रेन्योर्स की ओर से 3 मार्च 2019 को गुलाबी नगर में ‘‘पिंक वुमनिया इंटरनेशल कार रैली’’ का आयोजन किया जाएगा। ब्लड़ डोनेशन तथा कैंसर अवेयरनेस के सामाजिक उद्देश्य से आयोजित की जाने वाली पिंक वुमनिया इंटरनेशनल कार रैली में 500 से अधिक महिलाएं व उनके परिजन शामिल होकर शहरवासियों को अधिक से अधिक रक्तदान करने तथा शराब व धूम्रपान का त्याग कर कैंसर की रोकथाम के प्रति जागरूक करेंगे। कन्वीनर कन्नू मेहता ने बताया कि यह वुमन कार रैली सुबह 9 बजे रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल से प्रारम्भ होकर जगतपुरा स्थित अक्षयपात्र संस्थान पहुंचकर सम्पन्न होगी। बुधवार को अजमेर रोड स्थित एनएच 8 रेस्टोरेन्ट में रैली की कन्वीनर कन्नू मेहता, एसोसिएशन ऑफ वुमन एन्टरप्रेन्योर्स की प्रेसीडेन्ट अलका बत्रा, बॉलीवुड फैशन डिजाइनर कीर्ति राठौड़, इंटीरियर डिजाइनर ललिता कुच्छल, बीएनआई के हैड अक्षत गोयल, हाइट्स इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एण्ड टेक्नोलॉजी की डायरेक्टर अंजलि व दीपक गुप्ता, पिंक वुमनिया इंटरनेशनल कार रैली के ब्राण्ड एम्बेसेडर गिरधारी लाल, इंटरनेशनल कालबेलिया डांसर गुलाबो सपेरा, पुलकित संस्थान की सुषमा माहेश्वरी, एसजीएम आउटडोर के डायरेक्टर जे.डी. माहेश्वरी, पॉपिन्स कैफे के डायरेक्टर अकुल मेहता, शुभ वेडिंग्स के डायरेक्टर राजन कायस्थ, हेमा हरचंदानी, रितु मित्तल, रंजना गोयल, मुक्ता मैनी, माला शर्मा, पारूल नागपाल, एंकर प्रीति सक्सेना ने जसवन्त सिंह के बनाए गए पिंक वुमनिया इंटरनेशनल कार रैली के टीजर को लॉन्च किया। 

पिंक वुमनिया इंटरनेशनल कार रैली की कन्वीनर कन्नू मेहता ने बताया कि रैली के लिए अब तक 100 से अधिक महिला कार चालकों के रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके हैं। रैली के दौरान 3 मार्च 2019 को सुबह 9 बजे अल्बर्ट हॉल पर 100 से अधिक महिला वाहन चालक एकत्रित होगीं। पिंक वुमनिया इंटरनेशनल कार रैली में ब्लड़ डोनेशन तथा कैंसर अवेयरनेस की थीम पर सजी-धजी गाड़ियों को सिर्फ महिलाएं ही चलाएंगी, वहीं अन्य फैमिली मेम्बर्स स्लोगन के जरिए लोगों को जागरूक करेंगे। रैली जेएलएन मार्ग, गांधी सर्किल, डब्ल्यूटीपी, जवाहर सर्किल, मॉडल टाउन होते हुए जगतपुरा स्थित अक्षयपात्र परिसर पहुंचकर सम्पन्न होगी। रैली के समापन समारोह में पार्टिसिपेटिंग वुमन्स को बेस्ट कार डेकोरेशन, बेस्ट स्लोगन, बेस्ट ड्रेसअप, बम्पर ड्रॉ, स्मार्ट ग्रुप आदि विभिन्न कैटेगरीज में पुरस्कृत किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad