एक्ज़िम बैंक द्वारा मोज़ाम्बिक सरकार को प्रदत्त 38 मिलियन यूएस डॉलर - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 26, 2019

एक्ज़िम बैंक द्वारा मोज़ाम्बिक सरकार को प्रदत्त 38 मिलियन यूएस डॉलर




   
 
                                                           
EXIM Bank, on behalf of the Government of India, extends a line of credit of USD 38 million to the Government of the Republic of Mozambique


मुंबई. एक्ज़िम बैंक ने भारत सरकार की ओर से मोज़ाम्बिक सरकार को 38 मिलियन यूएस डॉलर की ऋण-व्यवस्था प्रदान की है। यह ऋण-व्यवस्था हैंडपंपों के साथ 1600 बोरवेलों और 8 छोटी जल प्रणालियों के निर्माण के लिए प्रदान की गई है। इस संबंध में हुए ऋण-व्‍यवस्‍था करार का आदान-प्रदान भारत के कार्यकारी उच्चायुक्त विशाल हर्ष और मोज़ाम्बिक के अर्थ एवं वित्त मंत्रालय के राष्ट्रीय ट्रेजरी निदेशक, एद्रियानो इसाइस उबीसि द्वारा किया गया।
38 मिलियन यूएस डॉलर के उक्‍त ऋण-व्‍यवस्‍था करार सहित एक्‍ज़िम बैंक द्वारा मोज़ाम्बिक सरकार को भारत सरकार की ओर से अब तक 772.44 मिलियन यूएस डॉलर की 14 ऋण-व्‍यवस्‍थाएं प्रदान की जा चुकी हैं। मोज़ाम्बिक सरकार को प्रदत्त इन ऋण-व्‍यवस्‍थाओं के अंतर्गत मोज़ाम्बिक में ग्रामीण विद्युतीकरण परियोजनाएं, पानी की बोरिंग तकनीक तथा संबंधित उपकरण हस्तांतरित करने, आईटी पार्क परियोजना, चावल-गेहूं-मक्का का उत्पादन बढ़ाने, सोलर फोटो वोल्टिक मॉड्यूल विनिर्माण संयंत्र लगाने, टिका, बूज़ी तथा नोवा सोफाला के बीच सड़क  मरम्मत और 900 घरों के निर्माण तथा लोकोमोटिव, रेलवे कोच और वैगन सहित रॉलिंग स्टॉक की खरीद संबंधी परियोजनाएं शामिल हैं।
इस ऋण-व्यवस्था सहित एक्‍ज़िम बैंक द्वारा अफ्रीका, एशिया, लैटिन अमेरिका तथा सीआईएस क्षेत्र के 63 देशों को 24.28 अरब यूएस डॉलर की ऋण-प्रतिबद्धता के साथ कुल 246 ऋण-व्‍यवस्‍थाएँ प्रदान की गई हैं। यह राशि भारत द्वारा निर्यातों के वित्तपोषण हेतु उपलब्‍ध है। भारतीय निर्यात को प्रोत्साहन देने के अतिरिक्त एक्‍ज़िम बैंक की ऋण-व्‍यवस्‍थाएँ उभरते बाजारों में भारत की विशेषज्ञता और परियोजना निष्‍पादन क्षमताओं को भी प्रदर्शित करती हैं।  





No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad