होण्डा 2 व्हीलर्स ने 2019 के लिए चार वेरिएन्ट्स का ऐलान किया - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 14, 2019

होण्डा 2 व्हीलर्स ने 2019 के लिए चार वेरिएन्ट्स का ऐलान किया





 Honda 2Wheelers India announces four exciting variants in its 2019 line-up

नई दिल्ली। अपने उपभोक्ताओं के रोमांच को चरम पर ले जाते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने 150 सीसी सेगमेन्ट मंे होण्डा की सबसे ज़्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल सीबी यूनिकोर्न को एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ अपग्रेड किया है। साथ ही होण्डा ने अपने लोकप्रिय मॉडलों सीबी शाईन (ड्रम वेरिएन्ट), सीडी ड्रीम और नावी को सीबीएस (कॉम्बी ब्रेक सिस्टम) विद इक्वीलाइज़र के साथ पेश किया है।

तकनीकी इनोवेशन्स मंे अग्रणी होण्डा 2009 में अपने दोपहिया वाहनों में सीबीएस विद इक्वीलाइज़र को पेश करने वाली पहली कंपनी थी।

2019 सीबी यूनिकोर्न एबीएस
होण्डा की सीबी यूनिकोर्न अपनी बेहतरीन गुणवत्ता और आरामदायक राइड के साथ लाखों उपभोक्ताओं के दिलों को जीत चुकी है। 2019 सीबी यूनिकोर्न एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एवं ट्यूबलैस टायर्स, स्टाइलिश मीटर कंसोल, ब्लु इल्यूमिनेशन और सील चेन के साथ पहले से कहीं अधिक मजबूत और टिकाउ है तथा राइडर को आरामदायक सवारी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगी। सीबी यूनिकोर्न रु 78, 815 (एक्सशोरूम, दिल्ली) की प्रतिस्पर्धी कीमत पर उपलब्ध है।

2019 सीबी शाईन सीबीएस
अपने सेगमेन्ट में अग्रणी-सीबी शाईन के 70 लाख से अधिक संतुष्ट उपभोक्ता है। स्मार्ट और स्टाइलिश 2019 सीबी शईन अब कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम विद इक्वीलाइज़र के साथ आती है। 2019 सीबी शाईन सीबीएस रु 58,338 (एक्सशोरूम, दिल्ली) की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है।

2019 सीडी 110 ड्रीम डीएक्स सीबीएस
100-110 सीसी सेगमेन्ट में होण्डा की सबसे भरोसेमंद और किफ़ायती पेशकश सीडी 110 ड्रीम कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम विद इक्वीलाइज़र के साथ आती है। अडवान्स्ड ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा यह मोटरसाइकल सिल्वर 5 स्पोक एलॉय व्हील्स, क्रोम हैण्डल बार और कैरियर, पेंटेड- फ्रंट फेंडर, काउल एवं टेल काउल, क्लियर विंकर्स और ग्राफिक्स के साथ आती है। 2019 सीडी 110 सीबीएस रु 50,128 (एक्सशोरूम, दिल्ली) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।

2019 नावी सीबीएस
फनटास्टिक नावी- होण्डा आर एण्ड डी इण्डिया द्वारा विकसित पहला 100 फीसदी स्वदेशी मॉडल अब कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम विद इक्वीलाइज़र से युक्त है। सीबीएस आरामदायक ब्रेकिंग का अनुभव प्रदान करता है जिससे ब्रेकिंग की दूरी कम हो जाती है और ब्रेकिंग के दौरान राइडर का संतुलन भी बना रहता है। 2019 नावी सीबीएस रु 47,110 (एक्सशोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad