हुवई पी 30 प्रो ने बनाया इतिहास, बेजोड़ एस्ट्रोफोटोग्राफी क्षमता के लिए Twan से मिला सेर्टिफिकेशन - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 17, 2019

हुवई पी 30 प्रो ने बनाया इतिहास, बेजोड़ एस्ट्रोफोटोग्राफी क्षमता के लिए Twan से मिला सेर्टिफिकेशन




नई दिल्ली। स्मार्टफोन फोटोग्राफी में आधुनिक बदलाव लाने के प्रयास में लॉन्च की गई हुवई की नई फ्लैगशिप डिवाइस हुवई पी 30 प्रो ने एक ओर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन फोटोग्राफी का अनूठा अनुभव प्रदान करने वाली इस डिवाइस को इसकी बेजोड़ एस्ट्रोफोटोग्राफी क्षमताओं के लिए Twan
द्वारा सेर्टिफिकेशन मिला है। Twan एक विश्वस्तरीय फोटोग्राफी प्रोजेक्ट है जिसे युनाईटेड नेशन्स एजुकेशनल, साइन्टिफिक एण्ड कल्चर ओर्गेनाइज़ेशन (यूनेस्को) तथा इंटरनेशनल एस्ट्रोनोमिकल यूनियन का समर्थन प्राप्त है, जो दुनिया भर में एस्ट्रोफोटेग्राफर्स के सराहनीय प्रयासों को रोशनी में लाता है, उन्हें प्रदर्शित करता है।
Twan सेर्टिफाईड हुवई पी 30 प्रो अपने बेजोड़ लो लाईट फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी, लो रेंज फोटोग्राफी और लैण्डस्केप फोटोग्राफी फीचर्स के साथ एस्ट्रोफोटोग्राफी का शानदार अनुभव प्रदान करता है। यह डिवाइस 40 एमपी प्राइमरी कैमरा, हुवई सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर, 20 एमपी अल्ट्रा-वाईड एंगल कैमरा, सुपर ज़ूम लैंस से युक्त 8 एमपी टेलीफोटो कैमरा (जो 5 गुना ऑप्टिकल ज़ूम, 10 गुना हाइब्रिड ज़ूम और 50 गुना डिजिटल ज़ूम तक का मैग्निफिकेशन देता है) तथा हुवई टीओएफ कैमरा और 32 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ आती है जो सेल्फी के अनुभव को नए स्तर तक ले जाता है। इसका नया सेंसर, लैंस अरेंजमेन्ट, इमेज सिगनल प्रोसेसर  और न्यूरल प्रोसेसिंग युनिट आपसी तालमेल में काम करते हुए फोटो और वीडियो को शानदार अनुभव प्रदान करते हैं।
इसके अलावा 1/1.7 इंच हुवई सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर एक नए तरीके सेे काम करता है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad