एगॉन लाईफ और मोबिक्विक ने लॉन्च किया रु 20 का स्मार्ट डिजिटल इंश्योरेन्स प्रोडक्ट - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 25, 2019

एगॉन लाईफ और मोबिक्विक ने लॉन्च किया रु 20 का स्मार्ट डिजिटल इंश्योरेन्स प्रोडक्ट


Aegon Life & MobiKwik partner to Launch a Rs 20 Smart Digital Insurance Product



 नई दिल्ली । वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने तथा भारतीय जनता के लिए बीमा सेवाओं की खरीद को आसान बनाने के लिए देश की अग्रणी डिजिटल इंश्योरेन्स कंपनी एगॉन लाईफ इन्श्योरेन्स तथा भारत की अग्रणी फिनटेक कंपनी मोबिक्विक ने रु 20 का स्मार्ट डिजिटल इंश्योरेन्स प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए एक दूसरे के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत एक असॉर्टेड इंश्योरेन्स प्रोडक्ट एगॉन लाईफ ग्रुप टर्म प्लस प्लान (जिसमें डैथ एवं एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी बेनेफिट शामिल है) के लॉन्च का ऐलान किया गया है, जो एक्सक्लुज़िव रूप से मोबिक्विक ऐप पर उपलब्ध होगा। उपभोक्ता मात्र रु 20 की छोटी सी प्रीमियम राशि का भुगतान कर रु 2 लाख की बीमा राशि के लिए यह प्लान खरीद सकते हैं जिसमें टर्म इंश्योरेन्स और एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी शामिल है।
मोबिक्विक ने इस नए स्मार्ट इंश्योरेन्स प्रोडक्ट के लिए अपने ऐप पर पूर्णतया डिजिटल इन-ऐप परचेज़ फ्लो का फीचर पेश किया है। उपभोक्ता सम अश्योर्ड (कुल बीमा राशि) के तीन वेरिएन्ट्स - रु 1 लाख, रु 1.5 लाख और रु 2 लाख - में से अपने लिए अनुकूल वेरिएन्ट चुन सकते हैं, जिसके तहत बिना किसी अतिरिक्त लागत के रु 1 लाख, रु 1.5 लाख और रु 2 लाख का अतिरिक्त एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी कवर भी मिलेगा। ये पॉलिसी क्रमशः रु 20, रु 30 और रु 40 के प्रीमियम पर खरीदी जा सकती है और तुरंत जारी हो जाती है।
इस साझेदारी पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए श्री विनीत अरोड़ा, एमडी एवं सीईओ, एगॉन लाईफ इंश्योरेन्स ने कहा, ‘‘हम हमेशा से डिजिटल पहलों को बढ़ावा देते रहे हैं। उपभोक्ता उन्मुख कंपनी होने के नाते हम अपने उपभोक्ताओं के और करीब आना चाहते हैं और उनकी ज़रूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करना चाहते हैं। मोबिक्विक के साथ यह साझेदारी ऑनलाईन चैनल के माध्यम से हर व्यक्ति तक आधुनिक एवं उपयोगी बीमा समाधान पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।’’
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘डिजिटल प्लेटफॉर्म से बीमा उत्पाद खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें प्रोसेसिंग तुरंत हो जाती है। क्योंकि पूरी प्रक्रिया डिजिटल होती है, इसलिए उपभोक्ता की ऑन-बोर्डिंग कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है और उपभोक्ता को तुरंत बीमा उत्पाद/ इंश्योरेन्स प्रोडक्ट जारी कर दिया जाता है। हमें उम्मीद है कि इस साझेदारी से टर्म इंश्योरेन्स समाधानों के लिए हमारी पहुंच बढ़ेगी और बड़ी संख्या में उपभोक्ता आसानी से अपने और अपने प्रियजनों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकेंगे।’’
इस मौके पर मिस उपासना टाकू, सह-संस्थापक एवं चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर, मोबिक्विक ने कहा, ‘‘हमने हाल ही में डिजिटल इंश्योरेन्स क्षेत्र में प्रवेश किया है, इस तरह की साझेदारियों के ज़रिए हम स्मार्ट बीमा उत्पादों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाना चाहते हैं। ‘वास्तविक भारत’ की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए इस तरह के उत्पाद तैयार किए जाते हैं, जो भारत में बीमा उत्पादों की पहुंच बढ़ा सकंे, जो कि वर्तमान में मात्र 3.7 फीसदी है। हम ऐसे स्मार्ट बीमा उत्पाद लॉन्च करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो 1) जिन्हें पहली बार बीमा खरीदने वाला उपभोक्ता आसानी से समझ सके, 2) जो सभी के लिए किफ़ायती हों, और 3)जिन्हें बड़ी आसानी से ऐप के ज़रिेए खरीदा जा सके।’’
‘‘हमारे बीमा यानि इंश्योरेन्स वर्टिकल ने हमेशा से अच्छा प्रदर्शन किया है, पिछले महीनों के दौरान हमने इस क्षेत्र में तेज़ी से विकास किया है। एगॉन लाईफ के साथ साझेदारी में लॉन्च किए गए इस उत्पाद को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि हमें इसके लिए ‘भारत’ से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।’’



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad