एनटीपीसी की स्थापित क्षमता 55126 मेगावाट - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 4, 2019

एनटीपीसी की स्थापित क्षमता 55126 मेगावाट



 NTPC's installed capacity touches 55,126 MW


गाडरवारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की 800 मेगावाट की 1 यूनिट की शुरुआत के साथ 55000 मेगावाट का आंकड़ा किया पार

नई दिल्ली. भारत की सबसे बडी बिजली उत्पादक एनटीपीसी ने अपनी कुल स्थापित क्षमता को गाडरवारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (2x800 मेगावाट) की पहली इकाई (800 मेगावाट) की कमीशनिंग के साथ ही बढ़ाकर 55,126 मेगावाट करने की घोषणा की है. गाडरवारा सुपरक्रिटिकल कोयला आधारित बिजली परियोजना है जो मध्य प्रदेश में स्थित है.
भारत के विकास को तीव्र गति देते हुए और दुनिया की अग्रणी बिजली कंपनी होने के नाते, ये महारत्न उच्च दक्षता के साथ बहुसंख्य आबादी की बिजली जरूरतों को पूरा करता करता है.
अपने संयुक्त उपक्रमों और सहायक कंपनियों सहित एनटीपीसी समूह वर्तमान में कोयला, गैस / तरल ईंधन, सौर, जल और पवन ऊर्जा आधारित 52 स्टेशन संचालित करता है. एनटीपीसी का लक्ष्य 2032 तक 130 जीडब्लू की कुल स्थापित क्षमता हासिल करना है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad