लैंड रोवर ने पेश किया एक 221 केड्ब्ल्यू (300 पीएस)पेट्रोल पावर्ड रेंज रोवर स्पोर्ट - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 22, 2019

लैंड रोवर ने पेश किया एक 221 केड्ब्ल्यू (300 पीएस)पेट्रोल पावर्ड रेंज रोवर स्पोर्ट


Land Rover introduces a 221 kW (300 PS) Petrol Powered Range Rover Sports from Rs. 86.71 Lakh


मुंबई। लैंड रोवर इंडिया ने  भारत में मॉडल ईयर 2019 रेंज रोवर स्पोर्ट के 2.0 लीटर के पेट्रोल डेरिवेटिव्स को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसकी कीमत 86.71 लाख रूपये है। यह एस, एसई और एचएसई ट्रिम में उपलब्ध है। नया डेरिवेटिव ट्विन—स्क्रोल टर्बोचार्जर के साथ 2.0 लीटर के पेट्रोल इंजन द्वारा पावर्ड है, जोकि 221 केड्ब्ल्यू का पावर आउटपुट और 400 एनएम  का पीक टॉर्क देता है।

रोहित सूरी, प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड (जेएलआरआइएल) ने कहा, ''रेंज रोवर स्पोर्ट की कामयाबी भारत में लैंड रोवर पोर्टफोलियो की मांग को बढ़ाने में महत्वपूर्ण रही है। मॉडल ईयर 2019 2.0 लीटर पेट्रोल डेरिवेटिव एक आकर्षक एवं रोमांचक मूल्य पर प्रमुख मॉडल के आकांक्षी वैल्यू को और भी बढ़ायेगी।''

बेमिसाल दक्षता के साथ ड्राइविंग आनंद, ईधन इकोनॉमी और रिफाइनमेंट को मिलाते हुये रेंज रोवर स्पोर्ट परफेक्ट रूप से प्रोपोर्शन्ड है। यह डायनैमिक डिजाइन एवं समकालीन अहसाको बेहतर बना रही है। साथ ही इनमें कई खूबियां भी हैं जैसे कि स्लाइडिंग पैनोरैमिक रूफ और पावर्ड टेलगेट। 2019 के लिये, रेंज रोवर स्पोर्ट को ढेरों रोमांचक खूबियों के साथ पेश किया गया है, जिनमें थ्री—जोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोटेक्ट, कंट्रोल प्रो, पार्क पैक, स्मार्टफोन पैक और केबिन एयर आयोनाइजेशन शामिल हैं।

समग्र ड्राइविंग अनुभव में तकनीक को एकीकृत करते हुये, रेंज रोवर स्पोर्ट को कंटेम्पररी इंटीरियर और ऐडवान्स्ड फीचर्स जैसे कि टच प्रोड्युओ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 31.24 सेमी (12.3) इंटरैक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले और फुल कलर हेड—अप डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।

रेंज रोवर स्पोर्ट पर विस्तृत जानकारीwww.landrover.in पर उपलब्ध है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad