महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने ‘बेस्ट कॉर्पोरेट गवर्नेंस - इंडिया 2019’ के लिए प्रतिष्ठित बिजनेस विजन (बीवी) अवार्ड जीता - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 18, 2019

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने ‘बेस्ट कॉर्पोरेट गवर्नेंस - इंडिया 2019’ के लिए प्रतिष्ठित बिजनेस विजन (बीवी) अवार्ड जीता


                             
Mahindra & Mahindra Press Release : Mahindra & Mahindra Wins Prestigious Business Vision (BV) Award For 'Best Corporate Governance - India 2019



नई दिल्ली। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने हाल ही में ‘बेस्ट कॉर्पोरेट गवर्नेंस - इंडिया 2019’ के लिए प्रतिष्ठित बिजनेस विजन (बीवी) अवार्ड जीता। इस जीत की घोषणा करते हुए, बिजनेस विजन ने कहा, ‘‘वैश्वीकरण के बारे में बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर, दुनिया के लिए दृष्टांत आवश्यक हैं। वैश्विक कंपनियों के लिए आवश्यक है कि वो सभी शेयरधारकों के हित के लिए काम करें। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ऐसी ही एक कंपनी है। हालांकि, सस्टेनेबिलिटी के ‘‘तीन पी’’ को सामान्य रूप से पीपुल, प्लानेट और प्रोफिट समझा जाता है, लेकिन महिंद्रा को चौथे ‘‘पी’’ को अपनाने के लिए जाना जाता है - प्रोसेस के रूप में अच्छी गवर्नेंस को व्यवहार में लाना।’’
बिजनेस विजन ने आगे बताया, ‘‘महिंद्रा ने अपने परिचालन के कई क्षेत्रों में नवाचार एवं टिकाऊ विकास देने हेतु इसके आधार स्तंभ के रूप में मजबूत कॉर्पोरेट गवर्नेंस कायम किया है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के लिए, अच्छा कॉर्पोरेट गवर्नेंस एक सक्षमकर्ता है - और बीवी के जज का पैनल खास तौर पर कंपनी द्वारा कानूनी आवश्यकताओं से बढ़कर ट्रैक रिकॉर्ड बनाने की प्रयास से प्रभावित रहा और इस बात से भी प्रभावित रहा जिसके लिए कंपनी ने बिजनेस के लिए मजबूत से मजबूत नींव सुनिश्चित करने के लिए गवर्नेंस प्रैक्टिसेज को अपनाया जाना सुनिश्चित किया।
जजों ने बिना किसी हिचकिचाहट के और एकमत से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा को बेस्ट कॉर्पोरेट गवर्नेंस (भारत) के लिए 2019 के अवार्ड का विजेता घोषित किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad