सर्वन कुमार सुब्रमण्यम और हरदेव सिंह जडेजा कैस्ट्रोल सुपर मेकैनिक 2019 के विजेता बने - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 10, 2019

सर्वन कुमार सुब्रमण्यम और हरदेव सिंह जडेजा कैस्ट्रोल सुपर मेकैनिक 2019 के विजेता बने





नई दिल्लीसर्वन कुमार सुब्रमण्यम और हरदेव सिंह जडेजा भारत की अग्रणी ऑटोमोटिव एवं औद्योगिक लुब्रिकेन्ट उत्पादन कंपनी कैस्ट्रोल इंडिया द्वारा आयोजित एक भव्य फिनाले में कैस्ट्रोल सुपर मेकैनिक कॉन्टेस्ट 2019 के विजेता बने। सर्वन कुमार सुब्रमण्यम कोयंबटूर, तमिलनाडु से हैं, जो बाइक कैटेगरी में विजेता घोषित हुए, जबकि हरदेव सिंह जडेजा मोरबी, गुजरात से हैं, जिन्‍होंने कार कैटेगरी में जीत हासिल की। चेन्नई के के. जयवेल और कोल्हापुर के किशोर कलल्पा गताडे क्रमशः कार और बाइक कैटेगरी में उपविजेता रहे।
 
कैस्ट्रोल सुपर मेकैनिक कॉन्टेस्ट के तीसरे संस्करण में देश भर से लगभग 1.27 लाख मेकैनिकों ने भाग लिया और उनमें से 40 फाइनल स्टेज में पहुँचे। इससे उन्हें ऑटोमोटिव टेक्‍नोलॉजीस और लुब्रिकेन्ट उद्योग का गहन ज्ञान मिला, साथ ही उनकी कुशलता की परीक्षा भी हुई। कैस्ट्रोल इंडिया लिमिटेड में विपणन विभाग के वाइस प्रेसिडेन्ट केदार आप्टे ने कैस्ट्रोल सुपर मेकैनिक कॉन्टेस्ट के विजेताओं को पुरस्कृत किया। पहली बार देश के दर्शक कैस्ट्रोल सुपर मेकैनिक का रियलिटी शो देखेंगे, जिससे मेकैनिकों को टेलीविजन पर आने का अवसर मिलेगा और विभिन्न एपिसोड्स में वे अपने जीवन की यात्रा बताएंगे।
 
इस वर्ष कैस्ट्रोल इंडिया ने 20 शहरों में मास्टरक्लास सेशंस भी चलाए, जिससे लगभग 6000 मेकैनिकों को कुशलता मिली और इसके पाठ्यक्रम का समर्थन ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेन्ट काउंसिल ने किया था। मेकैनिकों को अन्य ऑटोमोटिव विषयों के अलावा वाहन की नई जाँचों, अगली पीढ़ी के वाहनों के लिये डिजिटल टूल्स और बीएस6 टेक्‍नोलॉजी में कुशल बनाया गया।
 
इस कॉन्टेस्ट के बारे में ओमर डोरमेन- प्रबंध निदेशक, कैस्ट्रोल इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘कैस्ट्रोल सुपर मेकैनिक कॉन्टेस्ट मेकैनिक समुदाय को उद्योग का नवीनतम ज्ञान देने और उन्हें अपने पेशे पर गर्व करने के लिये प्रोत्साहन देने का लक्ष्य रखता है। यह देखना सुखद है कि मेकैनिक न केवल अपने कार्य में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हैं, बल्कि इस प्रतियोगिता के जरिये अपनी आकांक्षाओं को नई ऊँचाई देते हैं। उनकी प्रगति और सफलता कैस्ट्रोल इंडिया की मेकैनिक समुदाय को सशक्त करने की प्रतिबद्धता दर्शाती है, जो भारत को चलायमान रखते हैं।’’
 
इस अवसर पर आशीष सहगल, चीफ ग्रोथ ऑफिसर, ज़ी इंटरटेनमेन्ट इंटरप्राइजेस ने कहा, ‘‘एक नेटवर्क के तौर पर ज़ी ने हमेशा असाधारण उपलब्धियों को मुख्यधारा में लाने पर विश्वास किया है। सुपर मेकैनिक कॉन्टेस्ट के लिये कैस्ट्रोल इंडिया के साथ गठबंधन एक अच्छा अनुभव रहा। यह कार्यक्रम कार और बाइक मेकैनिकों की प्रतिभा को नेशनल टेलीविजन पर प्रस्तुत करता है और भारत को चलायमान रखने के उनके प्रयासों को कौशल विकास से बल देता है। इसका प्रसारण ज़ी चैनलों के न्यूज और इंटरटेनमेन्ट क्लस्टर पर किया जाएगा और दर्शकों को मेकैनिक समुदाय की कहानियाँ बताई जाएंगी, ऐसा भारतीय टेलीविजन पर पहले कभी नहीं देखा गया है।’’
 
इस वर्ष कैस्ट्रोल सुपर मेकैनिक का प्रसारण ज़ी नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा, जैसे ज़ी न्यूज, जिसमें टेलीविजन का चर्चित चेहरा रवि दुबे शो की मेजबानी करेंगे। एपिसोड्स का प्रसारण साप्ताहिक आधार पर किया जाएगा, जिसकी शुरूआत जुलाई, 2019  से होगी। फिनाले इवेंट का प्रसारण &TV पर अगस्त 2019 में किया जाएगा।
 
कैस्ट्रोल सुपर मेकैनिक कॉन्टेस्ट 2019 के विजेता मेकैनिक सर्वन कुमार सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘कैस्ट्रोल सुपर मेकैनिक कॉन्टेस्ट में यह मुकाम पाने के लिये मुझे तीन वर्ष लगे। पिछले दो बार छोटी गलतियों के कारण मैं चूक गया, लेकिन इस बार मैंने कड़ी मेहनत की और एक बार में एक राउंड पर केन्द्रित रहा। इस जीत से मैं नि:शब्द हूँ! कैस्ट्रोल इंडिया मेकैनिक समुदाय के लिये जो करता है, वह लाजवाब है और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और सम्मान पाने में हमारी मदद करता है। उन्होंने प्रशिक्षण और कौशल विकास से हमें सहयोग दिया है। मुझे पक्‍का विश्वास है कि हमें भविष्य के लिये तैयार करना पैसा देने से अधिक महत्वपूर्ण है। इस प्रतियोगिता से मिली कुशलताओं और अनुभवों को अन्य मेकैनिकों के साथ साझा करना मेरा सौभाग्य होगा, जो आगामी संस्करणों में आएंगे। यह मेरा जीवन बदलने वाली घटना है!’’

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad