मर्सिडीज-बेंज इंडिया के चुनिंदा मॉडेल श्रेणी की एक्स-शोरूम कीमत 3% तक बढ़ेगी - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 25, 2019

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के चुनिंदा मॉडेल श्रेणी की एक्स-शोरूम कीमत 3% तक बढ़ेगी





Mercedes-Benz India to revise the ex-showroom price of select model range by up to 3%





पुणे। भारत की सबसे बड़ी लक्ज़री कार उत्पादक कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने  अपनी चुनिंदा मॉडेल श्रेणी की कीमतों में अगस्त 2019 के पहले हफ्ते से बढ़ोतरी की घोषणा की है।  यह बढ़ोतरी हर एक मॉडेल के लिए अलग लेकिन मात्र 3% तक होगी।  ऑटोमोटिव पार्ट्स पर सीमा शुल्क में हुई बढ़ोतरी और ईंधन पर अतिरिक्त कर और उत्पादन शुल्क के कारण कुल ऑपरेशन्स पर दबाव बढ़ रहा है।  इस वजह से मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी चुनिंदा मॉडेल श्रेणी की कीमतों को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मार्टिन श्वेन्क ने बताया, "भारत की अग्रणी लक्ज़री ऑटोमोबाईल कंपनी होने के नाते हम सर्वोत्तम उत्पाद देने और ग्राहकों के लिए सेवा और गाड़ी की मलिकी का सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार कड़े प्रयास करते हैं।  परन्तु ऑटोमोटिव पार्ट्स पर सीमा शुल्क और ईंधन पर अतिरिक्त कर और उत्पादन शुल्क के कारण उत्पादन पर दबाव बढ़ रहा है।  बढ़ते हुए उत्पादन खर्च को सह पाने के लिए कीमतों को बढ़ाने के अलावा हमारे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है।" 

उन्होंने आगे बताया कि, "कीमतों में बढ़ोतरी होते हुए भी मर्सिडीज-बेंज इंडिया की नवीनतापूर्ण और विशेष तौर पर बनायी गई वित्तीय सुविधायें जैसे कि, स्टार अजिलटी+, स्टार फायनान्स, स्टार लीज, कॉर्पोरेट स्टार लीज आदि का लाभ उठाते हुए हमारे ग्राहक मर्सिडीज कार खरीदने का अपना सपना पूरा सकते हैं।  खरीदी प्रक्रिया को आसानी से पूरा करते हुए यह आधुनिक सुविधाएं ग्राहकों को संतोष और समाधान प्रदान करती हैं।  साथ ही स्टार ईज़, स्टार केयर, स्टार केयर प्लस और ऑन रोड असिस्टेंस प्रोग्राम्स आदि हमारे सेवा उपक्रम ग्राहकों को मर्सिडीज की मलिकी का अनूठा, सर्वोत्तम अनुभव देते हैं।"

वित्तीय सुविधाएं: कंपनी की स्टार फायनान्स योजनाओं में विशेष तौर पर बनायी गई वित्तीय सुविधाएं हैं, जब कि स्टार सुपरसॉनिक स्कीम में केवल 30 मिनटों में बहुत ही तेजी से लोन अप्रूवल भी किया जाता है।  स्टार अजिलिटी+ यह मर्सिडीज-बेंज फायनांशियल सर्विसेस का और एक अनूठा और नया उत्पाद है, जिसमें ईएमआई अन्य फायनान्स योजनाओं से 40% तक कम होता है।  इसमें ग्राहक मर्सिडीज की गाड़ी खरीदने का अपना सपना आसानी से पूरा कर सकते हैं।  कर्ज, लीजिंग और बीमा से लेकर रोडसाइड असिस्टेंस, सेवा, मरम्मत का खर्च और रेसिड्युअल मूल्य तक सभी मामलों में हमारी वित्तीय सुविधायें ग्राहक को सहायता प्रदान करती हैं।  उनकी सबसे बड़ी विशेषता है कि इनमें आधुनिक कारों के लिए ब्याज दर मात्र 7.99% से शुरू होते हैं।

सर्विस पैकेजेस: मर्सिडीज-बेंज इंडिया अपने ग्राहकों को सर्विस पैकेजेस और एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम्स भी देते हैं जो इस उद्योग क्षेत्र में एक मानदंड माने जाते हैं।  स्टार केयर प्रोग्राम के तहत तीन सालों तक वॉरंटेबल रिपेयर्स किसी भी माइलेज सीमा के बिना मुफ्त में किए जाते हैं।  हर कार खरीदारी के साथ यह स्टैण्डर्ड सुविधा दी जाती है।  स्टार केयर प्लस में चौथे साल की एक्सटेंडेड वारंटी दी जाती है जो रीसेल मूल्य को बढ़ाती है।  स्टार ईज़ में नियमित सर्विस से जुड़े आवश्यक काम साथ ही ब्रेक पैड्स, ब्रेक डिस्क, वायपर ब्लेड्स, व्हील अलाइनमेंट और बैलेंसिंग आदि काम कॉन्ट्रेक्टेड अवधि में किए जाते हैं।  मर्सिडीज-बेंज इंडिया एकमात्र लक्ज़री कार उत्पादक कंपनी है तो तीन सालों के लिए ऑन रोड असिस्टेंस पैकेज स्टैण्डर्ड सुविधा के तौर पर देती है।  चौथे और पांचवे साल के लिए इसे ख़रीदा जा सकता है।  कई नए सर्विस प्रोग्राम्स पेश करते हुए कंपनी हमेशा अपने ग्राहकों को ख़ुशी प्रदान करेगी।  कारों के अलग मॉडेल्स के लिए नए कस्टमाइज्ड पैकेजेस बनाए जाने से ग्राहकों को आसानी से और पूरी ख़ुशी के साथ गाड़ी की मलिकी का अनुभव मिलता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad