कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार 2019 के चौथे संस्करण का ऐलान किया - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 10, 2019

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार 2019 के चौथे संस्करण का ऐलान किया


National Entrepreneurship Awards, 2019

नई दिल्ली। उत्कृष्ट भारतीय उद्यमियों को  हचान कर उन्हें सम्मानित करने तथा युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार के चौथे संस्करण के लिए नामांकन शुरू कर दिए गए हैं।  हली पीढ़ी के युवा उद्यमियों को  हचानना और उद्यमिता के विकास में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करना राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार मुख्य उद्देश्य है।

एनईए के साथ भारत सरकार सबसे आधुनिक, प्रेरक एवं
उपलब्धियां हासिल करने वाले सूक्ष्म उद्यमियों को सम्मानित करेगी, जिन्होंने अ ने कारोबार का पैमाना बढ़ाया हो। ये पुरस्कार कारोबारों और कारोबरियों को  हचान कर न केवल उनकी वि णन क्षमता में सुधार लाएंगे बल्कि पुरस्कार राशि के द्वारा उन्हें अ ने कारोबार में तथा उत्पादों एवं सेवाओं में सुधार लाने में मदद करेंगे। पुरस्कार समारोह का आयोजन इसी साल नवम्बर माह में किया जाएगा।

 45 विशेष रूप  से डिज़ाइन किए गए अवॉड्र्स में- 39 एंटर ्राइज़ अवॉड्र्स और 6 एंटरे ्रेन्यूरशि  इकोसिस्टम बिल्डर्स अवॉर्ड शामिल हैं। इन पुरस्कारों के लिए नामांकित करने वाले व्यक्ति की उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए (उन्हें  हली पीढ़ी का उद्यमी होना चाहिए)उसके पास अपने कारोबार की 51 फीसदी या अधिक इक्विटी या स्वामित्व होना चाहिए; और महिला उद्यमी के साथ व्यक्तिगत या सामुहिक रूप  से उद्यम की 75 फीसदी हिस्सेदारी होनी चाहिए।

इस अवसर  पर डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डे, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री ने कहा, ''इस साल हम राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कारों के चौथे संस्करण का आयोजन करेंगे। मुझे खुशी है कि उद्यमी इस  हल में निरंतर बढ़-चढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं। मैं न केवल मंत्रालय से बल्कि निजी संगठनों एंव संस्थानों से ताल्लुक रखने वाले उन सभी लोगों को बधाई देता हूं, जिन्होंने इस  हल में अ ना योगदान दिया है। हर भारतीय को कौशल प्रदान करने एवं युवाओं को उद्यमिता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री  के दृष्टिकोण ने हमेें ऐसी  पहलों के लॉन्च के लिए उत्साहित किया है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad