बैंक ऑफ बड़ौदा ने की पैसाबाजार डॉट कॉम के साथ साझेदारी - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 18, 2019

बैंक ऑफ बड़ौदा ने की पैसाबाजार डॉट कॉम के साथ साझेदारी




 Bank of Baroda enters into partnership with Paisabazaar.com


मुंबई,  देश में सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा ने बैंक के होम लोन प्रोडक्ट के लिए वित्तीय उत्पादों के लिहाज से भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन मार्केटप्लेस पैसाबाजार डॉट कॉम के साथ साझेदारी की है।
बैंक ऑफ बड़ौदा वर्तमान में रेपो रेट से जुड़ा होम लोन उपलब्ध कराता है, जिसकी दरें 8.10 प्रतिशत से शुरू होती हैं। 31 मार्च 2019 तक, बैंक के पास 54,000 करोड़ रुपये से अधिक का होम लोन पोर्टफोलियो था और इसमें सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की वार्षिक विकास दर दर्ज की जा रही थी।
पैसाबाजार डॉट कॉम के साथ व्यापारिक साझेदारी की शुरुआत के लिए एक समझौते का आदान-प्रदान किया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर  मुरली रामास्वामी और पैसाबाजार डॉट कॉम के सीईओ और को-फाउंडर नवीन कुकरेजा के बीच समझौते के दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया। इस मौके पर हेड-फिनटेक, पार्टनरशिप्स एंड मोबाइल बैंकिंग  अखिल हांडा और हेड-मॉर्टगेज एंड अदर रिटेल एसेट्स वी के सेठी भी उपस्थित थे।
यह साझेदारी बैंक ऑफ बड़ौदा की व्यापक उपस्थिति और पैसाबाजार डॉट कॉम के डिजिटल प्लेटफॉर्म को लक्षित सेगमेंट तक पहुंचाने में मदद करती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर  मुरली रामास्वामी ने इस अवसर पर कहा, ‘‘बैंक ऑफ बड़ौदा में, हम लगातार अत्याधुनिक तकनीकी समाधान और विभिन्न प्रकार की फिनटेक साझेदारियों का उपयोग कर ग्राहक अनुभव में सर्वश्रेष्ठ प्रदान करने का प्रयास करते हैं। संभावित ऋण लेने वालों की अधिकतम संख्या तक हमारी पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य के साथ, हम होम लोन सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी को और अधिक बढाने के लिए पैसाबाजार डॉट कॉम के साथ साझेदारी करते हुए खुशी का अनुभव कर रहे हैं। हम अपने अन्य खुदरा उत्पादों के लिए भी इस साझेदारी का पता लगा सकते हैं।‘‘
बैंक ऑफ बड़ौदा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर  विक्रमादित्य सिंह खिची ने कहा, “हम हमेशा नवाचार में विश्वास करते हैं और अपने उपभोक्ताओं और व्यापार भागीदारों को एकदम अलग उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करते हैं। होम लोन सेगमेंट के तहत नए व्यापार विस्तार के संदर्भ में पैसाबाजार डॉट कॉम के साथ सहयोग बैंक ऑफ बड़ौदा और पैसाबाजार दोनों के लिए एक अनुकूल स्थिति है। यह रणनीतिक साझेदारी वर्तमान में 5 शहरों (हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, गुड़गांव, दिल्ली) से भविष्य में अन्य शहरों तक विस्तारित की जाएगी।‘‘
इस अवसर पर पैसाबाजार डॉट कॉम के सीईओ और को-फाउंडर  नवीन कुकरेजा ने कहा, ‘‘भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म के रूप में पैसाबाजार डॉट कॉम का लक्ष्य अपने ग्राहकों को अधिकतम विकल्प प्रदान करना है। अपने होम लोन उत्पाद को मजबूत करने के लिहाज से हम बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ साझेदारी करके खुश हैं। इस तरह हम अपने उपभोक्ताओं को सुविधापूर्ण और एक विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान कर पाएंगे, ताकि वे अपना घर खरीदने का जीवन का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य पूरा कर सकें।‘‘





No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad