वित्तीय वर्ष 2020 की पहली छमाही में एस्सार पोर्ट के कार्गो ​वॉल्यूम में रिकार्ड 20.07 प्रतिशत की वृद्धि - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 24, 2019

वित्तीय वर्ष 2020 की पहली छमाही में एस्सार पोर्ट के कार्गो ​वॉल्यूम में रिकार्ड 20.07 प्रतिशत की वृद्धि



Essar Ports posts record cargo growth of 20.07% in H1FY20



मुंबई,  भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर चार टर्मिनलों का संचालन करने वाली कंपनी एस्सार पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही में 27.29 मिलियन टन (एमटी) के उत्पादन के साथ कार्गो वॉल्यूम में 20.07 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। ।
पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में तीसरे पक्ष के कार्गो में 183.21 प्रतिशत की वृद्धि से विकास को गति मिली है। कैप्टिव ग्राहकों से कार्गो वॉल्यूम में भी 6 फीसदी की वृद्धि हुई।



H1FY20(in MT)
H1FY19(in MT)
Growth (%)
Overall cargo
                27.29
22.73
   20.07%
Captive cargo
20.24
19.10
    6.00%
Third-party cargo
  7.05
  2.49
183.21%

​कंपनी की परफॉर्मेंस की जानकारी देते हुए एस्सार पोर्ट्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ राजीव अग्रवाल ने कहा, “समग्र रूप से हमारे विकास के लिए तीसरे पक्ष के व्यवसाय में महत्वपूर्ण बढ़ावा प्रमुख कारक रहा है। इसके साथ, परिचालन क्षमता को कम करने और परिचालन लागत को कम करने पर हमारा ध्यान रहा और इस वजह से हम मजबूत वृद्धि दर्ज करने में सफल रहे। एस्सार पोर्ट्स ने लगातार क्षेत्र की औसत विकास दर को पार कर लिया है, जिससे बढ़ती हुई आर्थिक गतिविधियों का संकेत मिलता है।‘
टर्मिनल के अनुसार परफॉर्मेंस

हजीरा
50 एमटीपीए टर्मिनल से संबंधित मुख्य बातें इस प्रकार हैं:
पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 3.24 फीसदी समग्र वृद्धि के साथ 14.17एमटी की कार्गो हैंडलिंग

वित्त वर्ष 19 की पहली छमाही में तृतीय-पक्ष व्यवसाय में 24.46 फीसदी की वृद्धि


तृतीय-पक्ष कार्गो हिस्सेदारी बढ़कर 16.16 फीसदी पर।​



H1FY20(in MT)
H1FY19(in MT)
Growth
Overall cargo
14.17
13.72
3.24%
Captive cargo
11.88
11.88
-
Third-party cargo
2.29
1.84
24.46%

विजाग
विशाखापत्तनम पोर्ट के बाहरी बंदरगाह पर स्थित भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क हैंडलिंग टर्मिनल 24 एमटीपीए एस्सार विजाग टर्मिनल (ईवीटीएल की निम्नलिखित मुख्य विशेषताएं हैं:
पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5-91 एमटी की कार्गो हैंडलिंग, 52-22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ
एंकर ग्राहक व्यवसाय में 7-17 फीसदी की वृद्धि
वित्त वर्ष 19 की पहली छमाही में तृतीय-पक्ष व्यवसाय में 277-76 फीसदी की वृद्धि
तृतीय-पक्ष कार्गो हिस्सेदारी बढ़कर 41-62 फीसदी पर।




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad