टर्टलमिंट ने मणिपाल सिग्ना के साथ करार किया - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 25, 2019

टर्टलमिंट ने मणिपाल सिग्ना के साथ करार किया



Turtlemint ties up with ManipalCigna to offer health insurance products through its PoSP network


मुंबई,  इंश्योरटेक मार्केट के अग्रणी, टर्टलमिंट अपने सफलता के सफर में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की कंपनी, मणिपाल सिग्ना के साथ साझेदारी की। टर्टलमिंट द्वारा इस साझेदारी किये जाने का उद्देश्य अपने सुस्थापित पीओएसपी (पॉइंट-ऑफ-सेल-नेटवर्क) नेटवर्क के जरिए मणिपाल सिग्ना के लोकप्रिय स्वास्थ्य बीमा उत्पादों को उपलब्ध कराना है। इससे पूर्व, टर्टलमिंट हाल ही के समय में बीमा वितरण क्षेत्र की 40 से अधिक ऐसी बीमा कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी कर चुका है। टर्टलमिंट का मजबूत पीओएसपी नेटवर्क 65,000 से अधिक उन मजबूत सलाहकारों के बल पर टिका है जो देश के 800 शहरों में 5 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करते हैं, जिसके साथ ही कंपनी ने बिजनेस में 950 करोड़ रु. का वार्षिकीकृत प्रीमियम शामिल कर चुका है।
इस साझेदारी पर खुशी जाहिर करते हुए, टर्टलमिंट के सह-संस्थापक, धीरेन्द्र मह्यावंशी ने कहा, ‘‘मणिपाल सिग्ना स्टैंड-अलोन बीमा क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण शेयरधारक है और उनके साथ जुड़ना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हमारा उद्देश्य सभी तरह के बीमा उत्पादों के लिए वन-स्टॉप शॉप बनना है और यह साझेदारी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह हमारे ग्राहकों को विभिन्न उत्पाद उपलब्ध कराने और उनके लिए सबसे उपयुक्त बीमा का चुनाव सुनिश्चित करने की हमारी सोच को समर्थन करता है। 65000 से अधिक सलाहकारों वाला, हमारा मजबूत पीओएसपी नेटवर्क हमारे और हमारे ग्राहकों के बीच एक महत्वपूर्ण संपर्क का काम करता है; यह अंतिम लक्षित व्यक्ति तक हमारी पहुंच सुनिश्चित करता है। हम बीमा के बारे में लोगों को जागरूक करने, उनकी कमी समाप्त करने, इसे उपलब्ध कराने में आने वाली समस्याओं को दूर करने तथा निर्बाध सेवा सुनिश्चित करने इस साझेदारी का उपयोग कर रहे हैं।’’
मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के एमडी व सीईओ, प्रसून सिकदर ने कहा, ‘‘टर्टलमिंट के साथ हमारी साझेदारी ग्राहकों को बेहतर तरीके से अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के हमारे साझे उद्देश्य पर आध्ाारित है। प्रौद्योगिकी एवं डिजिटलीकरण में उनका व्यापक अनुभव हमें ग्राहकों की आवश्यकता एवं उनके व्यवहार के अनुरूप आसानीपूर्वक स्वास्थ्य बीमा उत्पाद सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद करेगा।’’
पिछले 4 वर्षों में, टर्टलमिंट अपने पीओएसपी नेटवर्क एवं बहुभाषिक डिजिटल ऐप्प का उपयोग कर इंश्योरटेक क्षेत्र में अग्रणी कंपनी बन चुकी है। डिजिटल बीमा के महत्व को शीघ्र ही पहचान कर, कंपनी ने प्रोप्रायटरी एल्गोरिथ्म्स एवं डेटा एनिलिटिक्स विकसित किया है, ताकि लोगों को विभिन्न बीमा उत्पादों के बारे में जानकारी प्रदान की जा सके। आगे, यह तकनीक ग्राहकों से जुड़े आंकड़ों पर बनी है, ताकि आवश्यकतानुरूप बीमा उत्पाद उपलब्ध कराये जा सकें। फिर, ये पीओएसपी व्यक्तिगत ग्राहकों तक पहुंचकर उनकी चिंताओं को दूर करते हैं, प्रत्येक उत्पाद के बारे में विस्तार से बताते हैं, ग्राहकों को सर्वोत्तम उत्पाद खरीदने में मदद करते हैं, और बाद में क्लेम्स के निपटारे में डेडिकेटेड तरीके से सहायता प्रदान करते हैं। यह समूची प्रणाली पारदर्शिता, सहायता एवं उत्तरदायित्व का वादा करती है - यही वो मजबूत आधार है जिस पर टर्टलमिंट टिका है और अपने सफर में शीर्ष तक पहुंचा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad