101 रूपये का भुगतान कर वीवो स्‍मार्टफोन के मालिक बनें - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 19, 2019

101 रूपये का भुगतान कर वीवो स्‍मार्टफोन के मालिक बनें



pay Only 101 and get vivo smartphone, Diwali offer


नई दिल्‍ली, अक्‍टूबर 2019 : वीवो, इनोवेटिव ग्‍लोबल स्‍मार्टफोन ब्रांड, ने आज समूचे भारत के सभी ऑफलाइन चैनलों में वीवो के नवीनतम उत्‍पादों पर रोमांचक ऑफर्स की घोषणा की है। इस दिवाली सीजन में त्‍योहार के आनंद को और भी बढ़ाते हुये वीवो द्वारा 18 अक्‍टूबर से 31 अक्‍टूबर 2019 तक वीवो के नवीनतम स्‍मार्टफोन्‍स पर स्‍पेशल ऑफर्स की पेशकश की जा रही है। इनमें शामिल हैं- V17Pro, V15Pro, Z1x(8GB), V15, S1, Y17, Y15 और Y12.

दिवाली बस आने ही वाली है और ऐसे में ग्राहक इन एक्‍सक्‍लूसिव कीमतों एवं ऑफर्स के साथ वीवो स्‍मार्टफोन में अपग्रेड कर सकते हैं :
·         सिर्फ 101 रूपये का भुगतान करें और अपना पसंदीदा वीवो स्‍मार्टफोन पायें
·         एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ 10% का कैशबैक
·         एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआइ ट्रांजैक्‍शन्‍स और एचडीएफसी बैंक कंज्‍यूमर लोन्‍स के साथ 5% का कैशबैक
·         926 रूपये से न्‍यूनतम ईएमआइ शुरू
·         V17 Pro और S1  पर वीवो-कैशीफाई अपग्रेड एप्‍लीकेशन के जरिये 1,999/- रूपये (ब्‍लूटुथ हेडफोंस) की कीमत का एक्‍सचेंज बोनस

इसके अतिरिक्‍त, इस पेशकश के अंतर्गत ग्राहक बजाज फिनसर्व, होम क्रेडिट, आइडीएफसी फर्स्‍ट बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीबीएफएस के जरिये 12 महीनों की ईएमआइ अवधि तक उत्‍पादों की श्रृंखला पर जीरो प्रोसेसिंग फीस एवं जीरो पेमेंट ऑप्‍शन्‍स के साथ नो कॉस्‍ट ईएमआइ जैसे बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं।

इस बिक्री पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुये निपुण मार्या, डायरेक्‍टर ब्रांड स्‍ट्रैटेजी, वीवो इंडिया ने कहा, ''समूचे भारत में ग्राहकों के लिये आकर्षक ऑफर्स की पेशकश करते हुये हमें बेहद खुशी हो रही है, क्‍योंकि हम दिवाली सीजन के लिये तैयार हैं। इन ऑफर्स को खासतौर से हमारे ग्राहकों को रोमांचक प्रस्‍ताव उपलब्‍ध कराने के लिये तैयार किया गया है, जो एक नये वीवो डिवाइस के साथ रौशनी के त्‍योहार का जश्‍न मनाना चाहते हैं।''

जीएफके के नवीनतम दूसरी तिमाही की रिपोर्ट के अनुसार, स्‍मार्टफोन ब्रांड ने हाल ही में समूचे भारत की बिक्री पर 21.2%  (वैल्‍यू के अनुसार) की समग्र बाजार हिस्‍सेदारी दर्ज की है। इस साल देश में वीवो का पांचवा साल है और भारत में एक सफल दीर्घ-कालिक ब्रांड निर्मित करने के लिये एक मजबूत नींव बनाना जारी रखेगा। ब्रांड एक आक्रामक विपणन रणनीति द्वारा समर्थित मूल्‍य प्रस्‍ताव उत्‍पादों की पेशकश करना जारी रखेगा। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad