एबीपी न्यूज़ न्यूज़रूम में अन्तर्राष्ट्रीय मानकों केे साथ अपनी एडिटोरियल टीम को बना रहा है सशक्त - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 2, 2019

एबीपी न्यूज़ न्यूज़रूम में अन्तर्राष्ट्रीय मानकों केे साथ अपनी एडिटोरियल टीम को बना रहा है सशक्त





 ABP News is empowering its Editorial Team to drive International Standards in the Newsroom


नोएडा,  भारत का अग्रणी राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ देश का पहला भारतीय मीडिया संगठन होगा जो अपने एडिटोरियल विभाग में बड़े बदलावों के साथ इसे विश्वस्तरीय मानकों के समकक्ष बना रहा है। एबीपी न्यूज़ अपनी प्रतिभा के बेहतर इस्तेमाल करने, अपनी एडिटोरियल टीम को सशक्त बनाने, अधिक जवाबदेहिता सुनिश्चित करने और भूमिकाओं में अधिक स्पष्टता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठा रहा है।

मौजूदा न्यूज़रूम में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। चैनल के ये प्रयास इसे दशर््कों के लिए अधिक अनुकूल एवं प्रतिक्रियाशील बनाएंगे।

अब से संगठन में भूमिकाएं और अधिक परिभाषित होंगी जहां रजनीश आहूजा सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, न्यूज़ एण्ड प्रोग्रामिंग होंगे;  संजय ब्रागता वाईस प्रेज़ीडेन्ट, न्यूज़ गैदरिंग; अरूण नॉटियाल, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, न्यूज़ प्रोडक्शन;  सुमित अवस्थी, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, प्लानिंग एण्ड स्पेशल कवरेज; मिस विभा कौल भट्ट, एसोसिएट वाईस प्रेज़ीडेन्ट, प्रोग्राम प्रोडक्शन तथा मिस अंजू जुनेजा, एसोसिएट वाईस प्रेज़ीडेन्ट, स्पेशल प्रोजेक्ट्स की भूमिका निभाएंगी।

इसके अलावा न्यूज़रूम एवं टेक्नोलॉजी टीम के साथ साझेदारी में एसोसिएट वाईस प्रेज़ीडेन्ट, प्रोडक्शन एण्ड ऑपरेशन्स की नई भूमिका भी पेश की गई है, जिसका नेतृत्व श्री नितिन सुखीजा करेंगे।
इस अवसर पर  अविनाश पाण्डेय, सीईओ- एबीपी न्यूज़ नेटवर्क ने कहा, ‘‘कर्मचारी सशक्तीकरण हमारे संगठन का मुख्य पहलू है। एडिटोरियल संरचना में यह बदलाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है जो देश में न्यूज़रूम संचालन के तरीके में क्रान्तिकारी बदलाव लाएगा। नई निर्दिष्ट युनिट्स भारतीय मीडिया परिवेश के विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभाएंगी। हमें गर्व है कि हम इस बदलाव में अग्रणी हैं।’’
आज के डिजिटल दौर में एबीपी न्यूज़ पारम्परिक न्यूज़ चैनल्स को अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के समकक्ष लाने और इनमें उचित बदलाव लाने के लिए अग्रणी संगठन की भूमिका निभा रहा है।
   

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad