लॉर्ड हॉवे आइलैण्ड 2020 में यात्रा के लिए लोनली प्लैनेट के टॉप 5 डेस्टिनेशन में शामिल - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 2, 2019

लॉर्ड हॉवे आइलैण्ड 2020 में यात्रा के लिए लोनली प्लैनेट के टॉप 5 डेस्टिनेशन में शामिल

 LORD HOWE ISLAND IN LONELY PLANET’S TOP 5 FOR 2020 TRAVEL


जयपुर। न्यू साउथ वेल्स के स्वर्ग जैसे रमणीय लॉर्ड हॉवे आइलैण्ड को वैश्विक यात्रा प्राधिकरण लोनली प्लैनेट ने आज जारी हुए अपने नये प्रकाशन बेस्ट इन ट्रैवेल 2020 में अगले वर्ष यात्रा के लिये विश्व के 5वें सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र का दर्जा दिया है।

NSW के उत्तरी तट से 600 कि.मी. दूर यूनेस्को की वैश्विक धरोहरों में सूचीबद्ध इस द्वीप को लोनली प्लैनेट ने आगामी वर्ष के लिये यात्रा का अनिवार्य गंतव्य माना है- यह वर्ष 2020 के लिये शीर्ष 10 क्षेत्रोंदेशों और शहरों की बेस्ट इन ट्रैवेल सूचियों में ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र स्थान है।

पर्यटन मंत्री स्टूअर्ट आयर्स ने कहा कि यह सम्‍मान राज्य के लिये बड़ी उपलब्धि है और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के बीच इस द्वीप के आकर्षण को बढ़ाएगी।

मंत्री आयर्स ने कहा, ‘‘लॉर्ड हॉवे आइलैण्ड में कुछ तो खासियत है और यह अच्छी बात है कि इस पहचान से शेष विश्व को इसकी खोज के लिये प्रोत्साहन मिलेगा।’’

‘‘इस द्वीप का प्राकृतिक सौंदर्य और मनोहर सुदूरता लॉर्ड हॉवे को सभी प्रकार के यात्रियों के लिये ‘‘अनिवार्य गंतव्य’’ बनाती हैजिनमें लक्जरी चाहने वाले और प्रकृति से प्यार करने वाले लोग शामिल हैं।

‘‘यह आगंतुक द्वीप से निकलने के पहले या बाद अक्सर सिडनी जाते हैं और कई तो बहुत खर्च करने वाले यात्री होते हैंजो राज्य की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देते हैं।’’

बेस्ट इन ट्रैवेल 2020 का यह संस्करण यात्रा के स्थायी अनुभवों पर केन्द्रित है और यात्रियों को अपने अवकाश का प्रभाव ध्यान में रखने और यात्राक्रम की योजना बनाते समय सूचनाप्रद निर्णय लेने में मदद करता है।

लॉर्ड हॉवे में एक बार में केवल 400 आगंतुकों ही आ सकते हैं और यह अतिथियों को पर्यावरणीय परियोजनाओं में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित करता हैइसलिये लोनली प्लैनेट ने इसे स्थायी रूप से प्रबंधित पर्यटन का ‘‘उज्जवल उदाहरण’’ माना है।

लोनली प्लैनेट ने लिखा है कि ‘‘पता नहीं किसके मध्य में स्थित यह देखने लायक द्वीप वैश्विक धरोहर के रूप में सूचीबद्ध अपनी सुंदरता से इंद्रियों को तुरंत प्रभावित करने लगता है।’’

‘‘दो ऊँचे पर्वत एक परिपूर्ण खाड़ी और विश्व की सबसे सुदूर दक्षिणी प्रवाल चट्टान बनाते हैंचाप के आकार वाले समुद्रतट और भव्य पगडंडियाँजो खुली हवा का आनंद लेने की संभावना बढ़ाती हैं।’’

पोर्ट मैक्वारी की सदस्य लेस्ली विलियम्स ने कहा कि लॉर्ड हॉवे आइलैण्ड इस सम्मान के योग्य है।

 विलियम्स ने कहा, ‘‘लॉर्ड हॉवे आइलैण्ड इतना अनूठा है और मुझे यह जानकर खुशी मिली है कि मन को भाने वाले प्राकृतिक वातावरण के इस शांतिमय स्वर्ग को लोनली प्लैनेट ने विश्व के अवश्‍य देखे जाने वाले डेस्टिनेशंस में एक के तौर पर सम्‍मानित किया है।’’

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad