ओयो ने किया अपने टीवी विज्ञापन ‘रहो-मस्त’ का अनावरण - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 29, 2019

ओयो ने किया अपने टीवी विज्ञापन ‘रहो-मस्त’ का अनावरण


OYO - Raho Mast'; showcases its multifaceted value proposition for guests through three quirky ad films



नई दिल्ली,  होटल्स, होम्स, मैनेज्ड लिविंग एवं वर्कस्पेसेज़ केे लिए दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी होटल चेन, ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने  अपने नए अभियान ‘ओयो, रहो मस्त’ की शुरूआत की है। पांच सप्ताह तक चलने वाला यह अभियान टेलीविज़न, डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाईव होगा।

हर वर्ग की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए किफ़ायती, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण लिविंग स्पेसेज़ उपलब्ध कराने और मानकीकृत सुविधाओं एवं सेवाओं की डिलीवरी को सुनिश्चित करने केे दृष्टिकोण के साथ ओयो की शुरूआत की गई। स्टे की बात करें तो सालों से यात्रियों और शहर के नागरिकों को  अपने स्टे के लिए लोकेशन, गुणवत्ता एवं कीमतों के साथ समझौता करना पड़ता था। ओयो ने दलालों के हस्तक्षेप को खत्म कर कीमतों में असमानता की समस्या को दूर किया और सुनिश्चित किया कि हर व्यक्ति को मात्र एक बटन केे क्लिक के साथ हर स्थान पर हॉस्पिटेलिटी के सुरक्षित एवं आरामदायक विकल्प उपलब्ध कराए जा सकें। इसी दृष्टिकोण के साथ कंपनी ओयो-रहो मस्त की अवधारणा लेकर आई है, जो बताती है कि ओयो आपके हर प्रयोजन को पूरा करती है, फिर चाहे आप यात्रा के लिए जाएं, काम के लिए जाएं या रिलेक्स करने के लिए छुट्टी मनाना चाहें। यह आपको एक अच्छे जीवन का अनुभव प्रदान करती है। ओयो के साथ आप अपने बजट में गुणवत्तापूर्ण लिविंग स्पेसेज़ का अनुभव पा सकते हैं, इस प्लेटफॉर्म पर आपको ज़्यादा विकल्प मिलते हैं और आप अपने सपनों को बेहतर पूरा कर सकते हैं।

विविध यात्रियों के वास्तविक जीवन के अनुभवों से प्रेरित यह अभियान तीन कहानियों के माध्यम से विभिन्न उपभोक्ताओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर रोशनी डालता है। तीनों फिल्मों में उपभोक्ताओं के व्यवहार, उनकी बदलती ज़रूरतों और परिणामी रूझानों को दर्शाया गया है; ये फिल्में हर व्यक्ति के लिए ओयो की अनूठी पेशकश को बताती हैं (ओयो हर व्यक्ति के लिए अच्छे जीवन यानि ‘रहो मस्त’ की अवधारणा पेश करती है)। तीनों फिल्में एक परिवार, काम के सिलसिले में यात्रा करने वाले लोगों एवं कपल्स पर आधारित हैं, फिल्मों में दर्शाया गया है कि कैसे इन्हें ओयो के साथ अपनी यात्रा एवं स्टे के लिए सर्वश्रेष्ठ समाधान मिलते हैं।

टीवी के विज्ञापन पर बात करते हुए आदित्य घोष, सीईओ, भारत एवं साउथ एशिया, ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने कहा, ‘‘इस नए विज्ञापन रहो मस्त को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। अच्छे ब्राण्ड वो हैं जो अपने उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को समझें, इन्हें पूरा करें ओर अपने वादे पर खरे उतरें। अपने मस्त, रोचक एवं प्रासंगिक दृष्टिकोण के साथ रहो मस्त अभियान बताता है कि एक औसत भारतीय उपभेाक्ता क्या चाहता है और कैसे ओयो उसे हर टच-पॉइन्ट पर सहज सेवाओं का अनुभव प्रदान करती है। लाल और सफेद रंग में बना ओयो का लोगो हमारी इस अवधारणा को दर्शाता है कि हम कम लागत पर भी सेवाओं की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करते हैं।’’

टेलीविज़न विज्ञापन के लॉन्च की घोषणा करते हुए गौरव अजमेरा- चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर, ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने कहा, ‘‘‘ओयो-रहो मस्त’ का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस अभियान के माध्यम से हम उपभोक्ताओं के साथ जुड़ना चाहते हैं, हम उनकी यात्रा संबंधी हर ज़रूरत को पूरा करने, उन्हें हॉस्पिटेलिटी का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने तथा उत्कृष्ट मूल्य पर मानकीकृत एवं आरामदायक स्टे का अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं। हमारी अब तक की यात्रा बेहतरीन रही है और हमारा मानना है कि उपभोक्ताओं से मिले प्यार एवं भरोसे के कारण ही यह संभव हो पाया है। ये विज्ञापन हमारे मेहमानों के लिए एक सम्मान है, जो ओयो को उनके लिए सबसे पसंदीदा हॉस्पिटेलिटी पार्टनर बनाने के लिए हमें हमेशा प्रेरित करते रहते हैं। आने वाले समय में भी हम होटल बुकिंग को आसान एवं सुगम बनाकर उपभोक्ताओं को सहज और उत्कृष्ट सेवाओं का अनुभव प्रदान करना जारी रखेंगे।’’

25 नवम्बर से 3 जनवरी तक चलने वाला यह अभियान एक होटल ब्राण्ड के रूप में ओयो के बारे में जागरुकता बढ़ाएगा। तीनों फिल्में प्राइमटाईम स्लॉट सहित कई टीवी चैनलों पर देखी जाएंगी, जिसमें मुख्य रूप से जीईसी, हिंदी फिल्मों, हिंदी खबरों, अंग्रेज़ी खबरों, संगीत एवं क्षेत्रीय प्लेटफॉर्म्स पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। विज़िबिलिटी बढ़ाने के लिए इस विज्ञापन को भारत के लोकप्रिय एंटरटेनमेन्ट शोज़ जैसे इण्डियन आइडल, बिग बॉस और कपिल शर्मा शो के दौरान भी पेश किया जाएगा। देश भर के 75 मिलियन उपभोक्ताओं तक पहुंचने के प्रयास में यह अभियान डिजिटल एवं सोशल मीडिया चैनलों जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टिकटॉक, गाना आदि पर भी लाईव होगा। साथ ही जाने माने सेलेब्रिटीज़ एवं सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स के साथ इन्फ्लुएन्सर मार्केटिंग अभियान के माध्यम से इसका पैमाना भी बढ़ाया जाएगा।

फिल्म 1 के लिए लिंकः पहली फिल्म में एक परिवार रेलवे स्टेशन के बाहर आम दलालों के बीच खड़ी नज़र आती है। स्पदा जव थ्पसउ 1
दूसरी फिल्म के लिए लिंकः दूसरी फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे काम के सिलसिले में अक्सर यात्रा करने वाला यात्री अपने बजट में अपने लिए परफेक्ट ‘स्टे’ पा लेता है। स्पदा जव थ्पसउ 1
तीसरी फिल्म के लिए लिंकः तीसरी कहानी एक कपल अपने स्टे के लिए लिए एक विशेष स्थान की तलाश करता है। स्पदा जव थ्पसउ 3


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad