ओयो ने आदित्य घोष को बनाया अपने बोर्ड का सदस्य - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 4, 2019

ओयो ने आदित्य घोष को बनाया अपने बोर्ड का सदस्य





OYO elevates Aditya Ghosh to the board; Rohit Kapoor steps as CEO for OYO India & SA

नई दिल्ली। होटल्स एवं वेकेशन होम्स की अग्रणी ग्लोबल चेन ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने आदित्य घोष को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल करने की घोषणा की है, आदित्य वर्तमान में कंपनी के होटल्स एण्ड होम्स कारोबार के लिए भारत और दक्षिणी एशिया के सीईओ हैं। आदित्य रितेश अग्रवाल, संस्थापक एवं ग्रुप सीईओ, ओयो होटल्स एण्ड होम्स, बेट्सी एटकिन्स, सॉफ्टबैंक विज़न फंड, बेजुल सोमाइया, पार्टनर, लाईटस्पीड इण्डिया पार्टनर्स अडवाइज़र्स, मोहित भटनागर, मैनेजिंग डायरेक्टर, सिकोइया कैपिटल इण्डिया अडवाइज़र आदि के साथ शामिल होकर एक सशक्त, विविध एवं सही मायनों में विश्वस्तरीय संयोजन का निर्माण करेंगे।

ओयो अपने कोरपोरट प्रशासन के सशक्तीकरण में निरंतर निवेश कर रही है। हाल ही में बोर्ड में स्वतन्त्र डायरेक्टर के रूप में बेट्सी एटकिन्स की नियुक्ति की गई थी, जो पहले याहू एवं ईबे में निवेश कर चुके हैं। अब आदित्य, जिनके पास सफल सार्वजनिक कंपनियों के संचालन का गहन अनुभव है, वे कंपनी को लाभान्वित करेंगे। कंपनी में एक साल सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आदित्य को बोर्ड सदस्यों के मजबूत समूह में शामिल किया गया है। इस अवधि के दौरान उन्होंने भारत और दक्षिणी एशिया में ओयो होटल्स एण्ड होम्स के कारोबार को नई उंचाईयों तक पहुंचाया और कंपनी के संचालन मेट्रिक्स को सशक्त बनाने एवं उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसके चलते इस छोटी सी समय अवधि में कंपनी के प्रॉपर्टी मालिक समुदाय की संख्या 5500़ से दोगुना होकर 18000़ होटलों तक पहुंच गई। बोर्ड में अपनी नई भूमिका में आदित्य ओयो के गवर्नेन्स एवं लीडरशिप को और सशक्त बनाएंगे, इसे सही मायनों में उच्च प्रदर्शन करने वाली कंपनी के रूप में विकसित करेंगे, जो स्थायित्व के पथ पर आगे बढ़ते हुए उपभोक्ताओं, प्रापॅर्टी मालिकों, निवेशकों एवं कर्मचारियों के लिए लाभकारी साबित होगी। आदित्य पांच प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करेंगे- सुरक्षा, उपभोक्ता अनुभव, कोरपोरेट प्रशासन, राजस्व प्रबन्धन एवं हितधारक संचार।

इस अवसर पर रितेश अग्रवाल, संस्थापक एवं ग्रुप सीईओ, ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने कहा, ‘‘कारोबार को लेकर आदित्य की समझ, समस्याओं को हल करने की क्षमता, संगठन में मजबूत कोरपोरेट प्रशासन स्थापित करने का उत्साह, अच्छे परफोर्मेन्स वाली कार्य संस्कृति को विकसित करने का जोश तथा विविधता एवं समावेशन के सिद्धान्त उन्हें विश्वस्तर पर इस सामरिक भूमिका के लिए अनुकूल चुनाव बनाते हैं। मुझे विश्वास है कि यह फैसला ओयो के विश्वस्तरीय लक्ष्यों को पूरा करने में मददगार साबित होगा। हमें खुशी है कि हमारे पास आदित्य जैसे लीडर हैं जो बड़ी भूमिकाएं निभाते हुए कंपनी के विकास को सुनिश्चित करते हैं। उनका अनुभव हम सभी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।’’

आदित्य घोष बोर्ड के नव नियुक्त सदस्य ने कहा, ‘‘मैं बोर्ड के प्रति आभारी हूं जिन्होंने मुझे अपने साथ जुड़ने का मौका दिया है, बोर्ड के साथ मिलकर हम सुनिश्चित करेंगे ओयो न केवल तेज़ी से विकसित होते हुए, बल्कि सही तरीके से विकसित होते हुए, एक विश्वस्तरीय ब्राण्ड की दिशा में अपने विकास को जारी रख सके। मैं इस बात को दोहरा रहा हूं कि ओयो की सबसे बड़ी विशेषता है कि हम इसे सही मायनों में भारत के बाहर एक विश्वस्तरीय ब्राण्ड के रूप में स्थापित करना चाहते हैं, एक ऐसा ब्राण्ड जिसे दुनिया भर में पहचाना जाए, जो दुनिया भर में हज़ारों कर्मचारियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर सके, आज की पीढ़ी के हज़ारो मिलेनियल्स को आर्थिक अवसर प्रदान कर सके और साथ ही विभिन्न कीमतों पर मेहमानों को हॉस्पिटेलिटी सेवाओं का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान कर सके। इस अवसर के साथ हम कोरपोरेट गवर्नेन्स केे नए मानक स्थापित करना चाहते हैं एक बड़े पैमाने पर अच्छा मुनाफ़ा कमाने वाले स्थायी कारोबार का मार्ग प्रशस्त करना चाहते हैं। इस बड़ी भूमिका को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं, मैं अपने अनुभव के आधार पर ओयो में स्थायी विकास के सर्वोच्च मानक स्थापित करने के लिए प्रयास करूंगा। मुझे उम्मीद है कि हम दुनिया भर में 20000 से अधिक ओयोप्रेन्यूर्स के इस संगठन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करेंगे और विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ मिकर काम करते हुए अपने मिशन को हासिल करने की दिशा में काम करेंगे, जो ओयो के आदरणीय बोर्ड का हिस्सा हैं और सभी हितधारकों के साथ मिलकर कंपनी के मूल्यों और वादों के अनुरूप उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

ओयो ने रोहित कपूर, मौजूदा सीईओ, न्यू रियल एस्टेट बिज़नेस को भी सम्पूर्ण एशिया एवं साउथ एशिया कारोबार के लिए सीईओ नियुक्त किया है। पिछले साल रोहित ब्राण्ड के दीर्घकालिक रेंटल हाउसिंग पोर्टफोलियो ओयो लाईफ तथा भारत में अन्य नए रियल एस्टेट कारोबारो को देख रहे थे। रोहित अब भारत एवं दक्षिणी एशिया के 500 से अधिक शहरों में 18000 से अधिक होटलों के संचालन पर भी काम करेंगे।

रोहित कपूर, नव नियुक्त सीईओ, ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने कहा, ‘‘यह एक अच्छा अवसर है और मेरे लिए महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी है। मैं रितेश एवं आदित्य को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने मुझ पर भरोसा रखा है। भारत एवं दक्षिण एशिया में होटल कारोबार के प्रभावशाली परफोर्मेन्स को देखते हुए मुझे यहां बहुत काम करना होगा। मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स देने की कोशिश करूंगा, आदित्य ने मुझे इस प्रक्रिया में मार्गदर्शन देने का वादा किया है। पिछले एक साल में उनका परफोर्मेन्स बेहतरीन रहा है, जबकि कंपनी का संचालन 500 शहरों में 18000 से अधिक होटलों तक पहुंच गया, साथ ही कंपनी वित्तीय आत्मनिर्भरता के साथ स्थायी विकास के मार्ग पर अग्रसर है। मुझे विश्वास है कि बदलाव के इस दौर में आदित्य और रितेश के तथा ही भारत एवं दक्षिण एशिया में 10000 से अधिक ओयोप्रेन्यूर्स के साथ मिलकर काम करते हुए हम नए उदाहरण प्रस्तुत करेंगे तथा ओयो एवं हॉस्पिटेलिटी उद्योग के लिए उत्कृष्टता के नए मानका स्थापित करेंगे।’’
पिछले 6 से अधिक सालों में ओयो ने इनोवेशन की संस्कृति को बनाए रखा है और संगठन के सिद्धान्तों के अनुरूप इसकी लीडरशिप टीम स्वतन्त्र निर्णय निर्धारण को सशक्त बनाती रही है। ओयो ने अपने एक भी लीडर को अब तक नहीं खोया है, साथ दुनिया भर से प्रतिभाशाली लीडर्स को अपने साथ जोड़ रही है। आदित्य और रोहित कंपनी के साथ काम करते हुए आने वाले समय में सुगम एवं सहज रूपान्तरण को सुनिश्चित करेंगे। अपनी नई भूमिका में आदित्य आवश्यकतानुसार हमेशा सुलभ रहेंगे।
रितेश ने कहा, ‘‘मैं आदित्य को बधाई देता हूं, और उम्मीद करता हूं कि ओयो एवं इसकी लीडरशिप टीम को उनका निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग मिलता रहेगा। मुझे रोहित कपूर को सम्पूर्ण एशिया एवं दक्षिण एशिया कारोबार के लिए सीईओ नियुक्त करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। रोहित पिछले 1 साल से अधिक समय से ओयो के साथ जुड़े हुए हैं और इस अवधि में उन्होंने ओयो के कारोबार में विभिन्न सामरिक पहलों पर काम किया है। मुझे विश्वास है कि ओयो इण्डिया और साउथ एशिया का कारोबार उनके सशक्त मार्गदर्शन में निरंतर विकसित होगा।’’ 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad