टाटा मोटर्स एसओयूएल (एसयूवी ऑनर्स यूनाइटेड लीग) ने आइकॉनिक थार ड्राइव, ‘जैसलमेर 2019’ की घोषणा की - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 20, 2019

टाटा मोटर्स एसओयूएल (एसयूवी ऑनर्स यूनाइटेड लीग) ने आइकॉनिक थार ड्राइव, ‘जैसलमेर 2019’ की घोषणा की




मुंबई। टाटा मोटर्स  एसओयूएल (एसओयूएल- एसयूवी ऑनर्स यूनाइटेड लीग) ने 19 से 25 दिसंबर 2019 को अपने आगामी एसओयूएल आइकॉनिक थार ड्राइव, डेजर्ट ट्रेल, जैसलमेर की शुरूआत की घोषणा की है। एसओयूएल के कैलेंडर की बहुप्रतीक्षित ड्राइव्स में से एक के हिस्से के तौर पर, एसओयूएल के सदस्‍य जैसलमेर के सुनहरी रेत के टीलों की बेमिसाल सुंदरता का अनुभव लेने के लिये तैयार हैं, जिसमें भव्य मेहरानगढ़ किला, टीलों के गांव खिमसर और खिचन बर्ड सैंक्‍चुरी का दौरा भी शामिल है।
इस इवेंट के बारे में टाटा मोटर्स के यात्री वाहन व्यवसाय इकाई के मार्केडिंग हेड  विवेक श्रीवत्स ने कहा, ‘‘अपनी शुरूआत के बाद से ही  एसओयूएल    तेजी से वृद्धि करते हुए ऐसे मंच के रूप में उभरा है, जो टाटा एसयूवी के मालिकों को स्वामित्व और ड्राइविंग का सुखद अनुभव देता है। यह यात्रा हमारे एसओयूएल  के सदस्‍यों को उनके जैसी सोच के लोगों के साथ साहसिक दौरा कराने और राजस्थान के सुंदर रेगिस्तानों का अनुभव देने के लिये है।’’
दिल्ली से शुरू होने के साथ, 20 लोग 10 टाटा एसयूवी (हैरियर, हेक्जा, सफारी) के काफिले में यात्रा पर निकलेंगे और टाटा एसयूवी के मालिकों को जीवनभर याद रहने वाला अनुभव मिलेगा। साहसिक यात्रा के इन शौकीनों को 1500 किलोमीटर से अधिक दूरी की ड्राइविंग करने का मौका मिलेगा और वे राजस्थान के मनोरम भूदृश्यों तथा राजसी ठाठ-बाट का आनंद लेंगे।
टाटा एसयूवी ऑनर्स यूनाइटेड लीग (एसओयूएल) टाटा मोटर्स का ऑनर्स कम्युनिटी प्रोग्राम है, जो टाटा एसयूवी के मालिकों को सबसे आश्चर्यजनक भौगोलिक स्‍थानों में से कुछ की साहसिक यात्रा करने का अवसर देता है। इसकी शुरूआत 2012 में हुई थी और अब इस कम्‍युनिटी के लगभग 14 हजार गौरवान्वित सदस्‍य हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad