बैंक ऑफ इंडिया ने भारतीय सशस्त्र बलों के वीरों को नमन किया - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 16, 2020

बैंक ऑफ इंडिया ने भारतीय सशस्त्र बलों के वीरों को नमन किया

Bank of India Salutes Indian Armed Forces Veterans


मुुंबई, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक, बैंक ऑफ इंडिया ने  वेटेरन्स डे मनाया। इस मौके पर, बैंक ने हमारे उन वीरों के निःस्वार्थ त्याग एवं समर्पण को स्मरण किया, जिन्होंने राष्ट्र के लिए कोई भी खतरा व संकट पैदा होने पर हंसते-हंसते अपने प्राण उत्सर्ग कर दिये। बैंक द्वारा उन वीरों के अदम्य साहस को नमन किया गया जिन्होंने पूरे शान से भारतीय सैन्य बलों में काम किया।
इस दिन कोलाबा वार मेमोरियल में तीनों सेवाओं जांबांज वीरों को नमन किया गया। वेटेरन फोरम्स, एफओएमए, एओसी एमएओ, जीओसी (एमऐंडजी) एरिया और एफओसी-इन-सी (पश्चिम) के प्रेसिडेंट्स ने उन्हें पुष्पांजलि दी। इसके बाद, आईएनएचएस अश्विनी ऑडिटोरियम में आयोजित एडमिरल सोमन मेमोरियल समारोह के दौरान प्रख्यात वक्ता और रक्षा एवं रणनीतिक मामलों के प्रसिद्ध विश्लेषक, नितिन ए गोखले ने व्याख्यान दिया। इस मौके पर सशस्त्र बलों के सेवारत अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। व्याख्यान का विषय आईओर एवं एससीएस पर विशेष बल देते हुए ‘द न्यू ग्रेट गेम इन द इंडो-पैसिफिक’ था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad