टाटा पावर सोलर को सौर परियोजना के लिये एनटीपीसी से लेटर ऑफ अवार्ड मिला - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 14, 2020

टाटा पावर सोलर को सौर परियोजना के लिये एनटीपीसी से लेटर ऑफ अवार्ड मिला



Tata Power Solar gets Letter Of Award from NTPC for a 250MW solar project under CPSU scheme


मुंबई।भारत की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा कंपनी और टाटा पावर के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी, टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड को सीपीएसयू योजना के अंतर्गत 250 मेगावाट की सौर परियोजना के लिये एनटीपीसी से लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) मिला है। इस ऑर्डर का कुल मूल्‍य 1505 करोड़ रुपये है और इसे 20 महीने में पूरा करना है। इस ऑर्डर के साथ टाटा पावर का ऑर्डर बुक लगभग 7600 करोड़ रुपये का हो गया है, जिसमें बाहरी और आंतरिक ऑर्डर शामिल हैं।

टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक  प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘यह किसी तृतीय पक्ष से टाटा पावर सोलर का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है। यह सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ मिशन के अनुसार है और पिछले दो दशकों में घरेलू उत्पादन और ईपीसी सेवाओं में हमारी ताकतों को साथ लेकर आता है।’’

रिन्यूएबल्स के प्रेसिडेन्ट  आशीष खन्ना ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये एक प्रतिष्ठित परियोजना है और हमारी क्षमताओं पर विश्वास जताने के लिये हम एनटीपीसी को धन्यवाद देते हैं। यह ‘‘मेक इन इंडिया’’ के लिये हमारी प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है और देश की अग्रणी ईपीसी कंपनी के तौर पर हमारी प्रतिस्पर्द्धी और गुणवत्तापूर्ण पेशकश पर जोर देता है।’’

सीपीएसयू योजना के तहत, इस प्रोजेक्ट के लिये केवल घरेलू आधार पर बनाई जाने वाली सेल्स और मॉड्यूल्स का उपयोग किया जाएगा।

नवंबर 2019 में भी, टाटा पावर सोलर को कायमकुलम, केरल में 150 मेगावाट का एक फ्लोटिंग प्रोजेक्ट विकसित करने के लिये एनटीपीसी से एक लेटर ऑफ अवार्ड मिला था। 343 रुपये की इस परियोजना की शुरूआत के लिये 21 महीने का समय मिला था, जिसमें तीन वर्ष का ओएंडएम कम्पोमेन्ट भी शामिल है। कायमकुलम प्रोजेक्ट देश की सबसे प्रमुख फ्लोटिंग सौर परियोजनाओं में से एक है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad