आईआईएम इंदौर ने टिकटॉक के साथ की साझेदारी - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 20, 2020

आईआईएम इंदौर ने टिकटॉक के साथ की साझेदारी








 IIM Indore partners with TikToK to Bridge India with Bharat, Signs MoU




नई दिल्ली।आईआईएम इंदौर और टिकटॉक संयुक्त रूप से अध्यापकों और छात्रों के साथ मिलकर राष्ट्रव्यापी वार्ता एवं चर्चाओं की श्रृंखला का आयोजन करने जा रहे हैं, ये वार्ताएं ज़िम्मेदाराना नेतृत्व और इस बात पर आधारित होंगी कि कैसे नीतिगत कार्यों को लोगों के लिए बेहतर बनाया जा सकता है। यह साझेदारी शीर्ष पायदान के बी-स्कूल छात्रों, मिड-करियर वरिष्ठ प्रबंधन पेशेवरों, सरकारी अधिकारियों, स्मार्ट सिटी सीईओ, ब्यूरोक्रेट्स, पारिवारिक स्वामित्व के कारोबारों एवे उद्यमियों के लिए अपनी तरह का पहला गुणवत्तापूर्ण एजुकेशन मोड्यूल पेश करेगी, जो उन्हें भावी एवं डिजिटल डिसरप्शन की चुनौतियों के प्रबंधन के लिए तैयार करेगा।

आईआईएम इंदौर और टिकटॉक ने सरकारी विभागों, कानूनी प्रवर्तन एजेन्सियों, सरकारी योजनाओं को अंजाम देने वाले साझेदारों के साथ इंटरनेट के सुरक्षित एवं उत्पादक इस्तेमाल पर सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को साझा करने के लिए संयुक्त प्रशिक्षण एवं कार्यशालाओं के आयोजन की योजना भी बनाई है। यह अपनी तरह की अनूठी साझेदारी है जो नागरिकों के लिए बेहतर प्रशासन समाधानों, सरकारी विभागों के लिए क्षमता निर्माण, डिजिटल कल्याण को सुनिश्चित करेगी, यह मार्केटिंग एवं बिज़नेसमैनेजमेन्ट में शॉर्ट फॉर्म वीडियो स्टोरी टैलिंग के प्रभाव के बारे में जागरुकता बढ़ाने, वार्ता एवं नौकरियों के सृजन को प्रोत्साहित करने, कौशल को बढ़़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इण्डियन इन्सटीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट ने दीर्घकालिक स्थायी प्रभव उन्मुख साझेदारी के लिए टिकटॉक के साथ हाथ मिलाए हैं। 

टिकटॉक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए प्रोफेसर हिमांशु राय, डायरेक्टर, आईआईएम इंदौर ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम शॉर्ट वीडियो कंटेंट स्टोरीटैलिंग के नए मोड्यूल के विकास के लिए टिकटॉक के साथ साझेदारी कर रहे हैं, जिनका इस्तेमाल हमारे फ्लैगशिप प्रोग्रामों और एक्ज़क्टिव प्रोग्रामों में संचार, वार्ता, मार्केटिंग तथा रणनीति में किया जाएगा। आईआईएम इंदौर द्वारा अपने आप को विश्वस्तरीय, सामाजिक रूप से सजग एवं प्रासंगिक संस्थान बनाने के उद्देश्य के साथ यह साझेदारी की गई है। एक साथ मिलकर हम आज केे दौर के इस क्रान्तिकारी प्लेटफॉर्म टिकटॉक से लाभान्वित होना चाहते हैं और इसका उपयोग समाज कल्याण के लिए करना चाहते हैं, ताकि भारत एक समान, समृद्ध एवं खुशहाल देश के रूप से तरक्की कर सके। यह पहल कई उच्च स्तरीय नीतिगत हस्तक्षेपों, ई-सर्विस डिलीवरी एवं समस्या समाधान कार्यशालाओं के द्वारा और अधिक सशक्त होगी, जो नीति निर्माताओं को इंटरनेट की क्षमता के बेहतर उपयोग में मदद करेगी। हमें उम्मीद है कि यह साझेदारी नए कौशल एवं युवाओं के सशक्तीकरण के द्वारा अर्थव्यवस्था के विकास को प्रोत्साहित करेगी।’’

इस अवसर पर डॉ सुबी चतुर्वेदी, हैड, टिकटॉक फॉर गुड ने कहा, ‘‘आईआईएम इंदौर जैसे टॉप मैनेजमेन्ट स्कूल के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। यह साझेदोरी सभी के लिए आधुनिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करेगी, कार्य के नए भविष्य को प्रशस्त करेगी, कौशल को बढ़ावा देगी, मैनेजमेन्ट पेशेवरों, नीति निर्माताओं के क्षमता निर्माण में मदद करेगी, उन्हें बेहतर स्टोरीटैलिंग एवं नौकरियों के सृजन में सक्षम बनाएगी, बेहतर प्रशासन को सुनिश्चित करेगी तथा भारतीय अर्थव्यवस्था के स्थायी विकास के लिए नए अवसर उत्पन्न करेगी। इंटरनेट एकमात्र सबसे शक्तिशाली उपकरण है, जिसने हमारे काम करने, रहने ओर जीवन जीने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। यह नई जानकारी का स्रोत है और अपार संभावनाओं से भरपूर है। टिकटॉक ने हमारे स्टोरीटैलिंग के तरीके को पूरी तरह बदल डाला है। हमारा मानना है कि टिकटॉक फॉर गुड के माध्यम से एक नए भारत का निर्माण हो रहा है। यह देखकर अच्छा लगता है कि आईआईएम इंदौर के साथ यह साझेदारी इण्डिया और भारत के बीच के अंतर को दूर करने जा रही है।’’

डॉ राय ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘आईआईएम इंदौर दुनिया के कुछ ‘ट्रिपल क्राउन’ पाने वाले संस्थानों में से एक है, जो भारत और भारतीयों को विश्वस्तरीय आवाज़ देने में भरोसा रखता है। डिसरप्टिव टेक्नोलॉजी आज समय की मांग है, जिसका उपयोग देश के कल्याण के लिए किया जाना चाहिए। बढ़ती विश्वस्तरीय पहुंच के साथ भारत और आईआईएम इंदौर हमारी वैज्ञानिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए तत्पर हैं तथा यह साझेदारी इसी दिशा में एक कदम है।’’

डॉ चतुर्वेदी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘टिकटॉक के ज़रिए शॉर्ट फॉर्म वीडियो स्टोरी टैलिंग फोर्मेट कम्युनिकेशन को नई भाषा दे रहा है और भारत को इण्डिया से जोड़ रहा हे। यह दुनिया को बता रहा है कि भारत दुनिया को बहुत कुछ दे रहा है, दुनिया में शांति, इनोवेशन्स को बढ़ावा दे रहा है तथ तकनीक का इस्तेमाल कर प्रेरक वीडियोज़ के ज़रिए मनोरंजन और खुशियों को प्रोत्साहित कर रहा है। देश के महानगरों, छोटे शहरों और यहां तक कि दूर-दराज के इलाकों से युवा भारतीय अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता को महसूस कर रहे हैं और अपनी कहानियों के साथ ओरिजिनल वीडियोज़ साझा कर रहे हैं। यह साझेदारी इंटरनेट के अर्थपूर्ण एवं उत्पादक इस्तेमाल द्वारा सरकार, उद्योग, मीडिया एवं समाज सहित सभी हितधारकों के लिए डिजिटल कल्याण को सुनिश्चित करेगी।’’
टिकटॉक डिजिटल इण्डिया मिशन को प्रोत्साहित करने के लिए भी आईआईएम के साथ साझेदारी करेगा, जिसके लिए डिजिटल साक्षरता कार्यशालाओं, क्षमता निर्माण एवं हैकाथॉन्स के माध्यम से सशक्त एवं कनेक्टेड भारत के निर्माण को प्रोत्साहित किया जाएगा। यह पहल टेक या नॉन-टेक समाधानों के द्वारा बेहतर ई-डिलीवरी एवं अच्छे प्रशासनिक समाधानों को सुनिश्चित करेगी।

 



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad