एनटीपीसी की स्थापित क्षमता 58,816 मेगावॉट तक पहुंची - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 27, 2020

एनटीपीसी की स्थापित क्षमता 58,816 मेगावॉट तक पहुंची


NTPC's installed capacity touches 58,816 MW



नई दिल्ली.देश की सबसे बड़ी ऊर्जा उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने आज मध्यप्रदेश में खरगोन सुपर थर्मल पावर परियोजना में 660 मेगावाट की दूसरी इकाई के चालू होने के साथ अपनी कुल स्थापित क्षमता 58,816 मेगावॉट तक पहुंचने की घोषणा की।
इसके साथ ही खरगोन सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, एनटीपीसी और एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता क्रमशः 1,320 मेगावॉट, 50,355 मेगावॉट और 58,816 मेगावॉट हो गई है।
एनटीपीसी समूह की वर्तमान स्थापित क्षमता में 55 एनटीपीसी स्टेशन यानि 24 कोयला आधारित, 7 कम्बाइन्ड साइकल गैस/लिक्विड फ्यूल, 2 हाइड्रो, 1 पवन, 11 सौर पीवी परियोजनाएं और 10 संयुक्त उद्यम स्टेशन शामिल हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad