अगस्त में थोक मूल्‍य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 4.53 प्रतिशत रही - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 14, 2018

अगस्त में थोक मूल्‍य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 4.53 प्रतिशत रही



Index Numbers of Wholesale Price in India (Base: 2011-12=100)  Review for the month of August, 2018 news in hindi


अगस्त, 2018 के लिए थोक मूल्‍य सूचकांक (आधार वर्ष : 2011-12 = 100) की समीक्षा


नई दिल्ली। अगस्त, 2018 के दौरान ‘सभी जिंसों’ के लिए आधि‍कारिक थोक मूल्‍य सूचकांक (आधार वर्ष : 2011-12=100)  पिछले महीने के 119.7  अंक (अनंतिम) से 0.3 प्रतिशत बढ़कर 120.0 अंक (अनंतिम) हो गया।
मुद्रास्‍फीति 
मासिक थोक मूल्‍य सूचकांक (डब्‍ल्‍यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्‍फीति की वार्षिक दर अगस्त, 2018 के दौरान (अगस्त, 2017 की तुलना में)  4.53  प्रतिशत (अनंतिम) रहीजबकि इससे पिछले महीने यह  5.09  प्रतिशत (अनंतिम) थी। वहींपिछले वर्ष के इसी महीने में यह 3.24  प्रतिशत रही थी। वित्‍त वर्ष में अब तक क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्‍फीति दर 3.18 प्रतिशत आंकी गई हैजबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्‍फीति या महंगाई दर 1.41 प्रतिशत थी।

विभिन्‍न जिंस समूहों के सूचकांक में उतार-चढ़ाव कुछ इस प्रकार रहे :-
प्राथमिक वस्तुएं (भारांक 22.62 प्रतिशत)
इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के  134.9 अंक (अनंतिम) से 0.1 प्रतिशत बढ़कर 135.1 अंक (अनंतिम) हो गया। महीने के दौरान जिन समूहों और वस्‍तुओं के सूचकांक में उतार-चढ़ाव देखे गएवे इस प्रकार हैं :
खाद्य उत्‍पाद’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 144.7  अंक (अनंतिम) से 0.1 प्रतिशत बढ़कर 144. अंक (अनंतिम) हो गया। ऐसा चने (6%), रागी एवं बाजरा (प्रत्येक 4%), उड़द, जौ, गेहूं एवं चाय (प्रत्येक 3%), कॉफी, ज्वार एवं मसूर (प्रत्येक 2%) और मक्का एवं राजमा (प्रत्येक 1%) के दाम बढ़ने के कारण हुआ। हालांकिअंडे (6%), पोल्ट्री चिकन (5%),  अंतर्देशीय मछली (3%),   मटर/चावली, पान के पत्‍ते एवं अरहर (प्रत्येक 2%)  और मांस  (1%) के दाम घट गए।
खनिज’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 129.6 अंक (अनंतिम) से 4.9 प्रतिशत घटकर 123.2 अंक (अनंतिम) रह गया।
ईंधन एवं बिजली (भारांक 13.15 प्रतिशत)
इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 104.4 अंक (अनंतिम) से 0.5 प्रतिशत बढ़कर 104.9 अंक (अनंतिम) हो गया। इस महीने के दौरान विभिन्‍न समूहों एवं मदों में जो परिवर्तन देखे गए उनका उल्‍लेख नीचे किया गया है :
निर्मित उत्‍पाद (भारांक 64.23 प्रतिशत)
इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 117.4 अंक (अनंतिम) से 0.3 प्रतिशत बढ़कर 117.8 अंक (अनंतिम) हो गया।‍ इस महीने के दौरान विभिन्‍न समूहों एवं मदों में जो परिवर्तन देखे गए उनका उल्‍लेख नीचे किया गया है :
खाद्य उत्‍पादों के निर्माण’ का सूचकांक पिछले महीने के 129.0 अंक (अनंतिम) पर अपरिवर्तित रहा।‍ मूंगफली का तेल, कपास बीज खली, सूजी (रावा) और मैदा (प्रत्येक 5%), गेहूं का आटा (4%), नमक और बेसन (3%), गुड़, शहद, कॉफी पाउडर (प्रत्येक 2%), आइसक्रीम, अरंडी का तेल, चावल उत्पाद, मछली (डिब्बाबंद/संसाधित), इंस्टैंट कॉफी, बिस्कुट, कुकीज और सूरजमुखी तेल (प्रत्येक 1%) के दाम बढ़ गए। उधर, पाम ऑयल (3%), गाढ़ा दूध (2%) और फलों का रस, मक्खन, बासमती चावल एवं प्रसंस्कृत चाय (प्रत्येक 1%) के दाम घट गए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad