इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या में 71% बढ़त - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 3, 2018

इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या में 71% बढ़त


71 % INCRESE IN INDIAN TAXPAYERS

नई दिल्ली। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी हुई है।  इस साल इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या 71 फीसदी बढ़ी है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 31 अगस्त 2018 तक 5.42 करोड़ लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न भरा है, जबकि पिछले साल 31 अगस्त 2017 तक 3.17 करोड़ लोगों ने ही इनकम टैक्स रिटर्न भरा था।  इस साल से सरकार ने समय से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल न करने वालों के लिए पेनल्टी का प्रावधान कर दिया है जिसके चलते आयकर रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में बढ़त आई है।

पेनल्टी के प्रावधान
अगर आपकी सालाना आय 5 लाख रुपये से कम है और आप 31 जुलाई के बाद आयकर रिटर्न भरते हैं तो आपको 1 हजार रुपये की अधिकतम पेनल्टी देनी होगी।
5 लाख रुपये से ज्यादा आय वाले लोगों को 31 जुलाई के बाद इनकम टैक्स रिटर्न भरने पर 5000 रुपये की पेनल्टी देनी होगी।
5 लाख रुपये से ज्यादा आय वाले लोग अगर 31 जुलाई से लेकर 31 दिसंबर 2018 तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरेंगे तो 5000 रुपये पेनल्टी देनी होगी।
इसके अलावा अगर 5 लाख से ज्यादा आय वाले अगर 31 दिसंबर 2018 के बाद बाद अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरेंगे तो उन्हें 10,000 रुपये तक की पेनल्टी देनी होगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad