यें रहीं स्टॉक मार्केट की खास खबरें ---- - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 30, 2018

यें रहीं स्टॉक मार्केट की खास खबरें ----


stock market news

कौशल ट्रेडलिंक लि. ने सूचित किया है कि नेशनल कंपनी लो ट्रिब्युनल द्वारा आयोजित शेयरधारकों की बैठक 30 अक्टूबर, 2018 होगी, जिसमें कुशल ईन्फ्रास्ट्रकचर प्रा. लि., आशापुरा पेपर मिल्स प्रा. लि., कुशल वेल्थ क्रियेटर्स प्रा. लि., रिद्धि सिद्धि रिसायकल प्रा. लि., की कुशल लि. और उसके शेयरधारको के बीच की विलय योजना को मान्य किया जायेगा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. ने सूचित किया है कि क्रिसिल लि. ने कंपनी को निम्नलिखित रेटिंग प्रदान की है। 1100 करोड़ रू. की दीर्घावधि बैंक सुविधा तथा अल्पकालिक बैंक सुविधा को क्रमशः ``क्रिसिल एएए/स्टेबल'' तथा ``क्रिसिल ए1प्लस'' रेटिंग की पुनः पुष्टि की है। 475 करोड़ रू. के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स की ``क्रिसिल एएए/स्टेबल'' रेटिंग, 500 करोड़ रू. के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स की ``क्रिसिल एएए/स्टेबल'' रेटिंग तथा 500 करोड़ रू. के कॉमर्शियल पेपर की ``क्रिसिल ए1प्लस'' रेटिंग की भी पुनः पुष्टि की है।
आशियाना हाउसिंग लि. के कार्यकारी समिति की 28 सितंबर 2018 को हुई बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट पर 18.74 करोड़ रू. के 1,874 अनसिक्योर्ड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) आबंटित किये गये।
रतनइंडिया पॉवर लि. की एजीएम 28 सितंबर 2018 को हुई, जिसमें अन्य सामान्य प्रस्तावों सहित 31 मार्च 2018 को समाप्त वर्ष के लेखें स्वीकृत करने के साथ प्राइवेट प्लेसमेंट पर क्युम्युलेटिव रिडीमेबल प्रेफरेंश शेयर, डिबेंचर्स (बॉण्ड्स सहित) आदि जारी करने तथा रतनइंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर लि. से ऋण लेने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
जयप्रकाश पॉवर वेंचर्स लि. की एजीएम 28 सितंबर 2018 को हुई, जिसमें अन्य सामान्य प्रस्तावों सहित 31 मार्च 2018 को समाप्त वर्ष के लेखें स्वीकृत करने के साथ कंपनी की अधिकृत अंश पूंजी को बढ़ाने, लैंडर्स द्वारा लिये गये ऋण को 0.01 प्रतिशत ब्याज वाले क्युम्युलेटिव कंपलसरिली कन्वर्टिबल प्रेफरेंश शेयर (सीसीपीएस) में परिवर्तन करने तथा वरीयता के आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लि. ने सूचित किया है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आईआरबी पीएस हाईवे प्रा. लि. ने पूंडियांकुप्पम से सत्तनाथपुरम के फोर लेनिंग की परियोजना हेतु वित्त पोषण हासिल कर लिया है।
पार्श्वनाथ डेवलपर्स लि. की 28 सितंबर 2018 को हुई बोर्ड मीटिंग में उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पार्श्वनाथ इस्टेट डेवलपर्स प्रा. लि. से संपूर्ण विनिवेश करने की अनुमति दी गई।
कोवाइ मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल लि. ने सूचित किया है कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल (एनसीएलटी), चेन्नई बेंच ने कंपनी के साथ उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मेसर्स इध्याम होस्पिटल्स इरोड लि. की विलय योजना को मंजूरी दे दी है।




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad