BSE का एफएमसीजी इंडेक्स सर्वाधिक घटा जबकि हेल्थकेयर सर्वाधिक बढ़ा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 9, 2018

BSE का एफएमसीजी इंडेक्स सर्वाधिक घटा जबकि हेल्थकेयर सर्वाधिक बढ़ा





bse weekly observation news in hindi

BSE साप्ताहिक समीक्षाः- 3 सितम्बर 2018 से 7 सितम्बर 2018 

मुम्बई। सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 255.25 अंक (0.66 प्रतिशत) घटा। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स गत सप्ताह के 38,645.07 अंकों के बंद के मुकाबले इस शुक्रवार को 38,389.82 अंकों पर बंद हुआ। सप्ताह के प्रारंभ में सोमवार दिनांक 3 सितम्बर, 2018 को एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 38,915.91 अंकों पर खुला जिसने उसी दिन 38,934.35 अंकों का उच्च तथा बुधवार दिनांक 5 सितम्बर, 2018 को 37,774.42 अंकों का निम्न स्तर बनाया। बीएसई में इस सप्ताह के अंत में मार्केट कैपिटलाइजेशन 157.39 लाख करोड़ रु. रहा जो गत सप्ताह 159.34 लाख करोड़ रु. था। ब्रॉड बेस्ड इंडेक्स में सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई- मिडकैप सूचकांक 2.23 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- स्मॉल कैप सूचकांक 1.72 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 100 सूचकांक 1.02 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 200 सूचकांक 1.12 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई- 500 सूचकांक 1.18 प्रतिशत घटे। एसएंडपी बीएसई आईपीओ 1.21 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई एसएमई आईपीओ 0.96 प्रतिशत घटे। एसएंडपी बीएसई कार्बनएक्स- 0.88 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई ग्रीनएक्स- 0.76 प्रतिशत घटे। सेक्टरल सूचकांकों में हेल्थकेयर (2.3 प्रतिशत), मेटल (1.62 प्रतिशत), आईटी (1.49 प्रतिशत) और टेक (086 प्रतिशत) बढ़े जबकि एफएमसीजी (4.59 प्रतिशत), कंज्युमर ड्युरेबल्स (3.82 प्रतिशत), रियल्टी (3.05 प्रतिशत), पीएसयू (2.61 प्रतिशत), कैपिटल गुड्स (2.4 प्रतिशत), बैंकेक्स (2.31 प्रतिशत), पॉवर (1.97 प्रतिशत), ऑयल एंड गैस (0.72 प्रतिशत) और ऑटो (0.05 प्रतिशत) घटे। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में सर्वाधिक बढ़नेवाली 5 कंपनियां विप्रो (6.91 प्रतिशत), बजाज ऑटो (6.08 प्रतिशत), टाटा मोटर डीवीआर (3.95 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (3.75 प्रतिशत) और रिलायन्स (2.8 प्रतिशत) रहीं। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों मे सर्वाधिक घटनेवाली 5 कंपनियां इन्फोसिस (96.41 प्रतिशत), हिंदुस्तान युनिलिवर (8.64 प्रतिशत), यस बैंक (6.17 प्रतिशत), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (5.82 प्रतिशत) और ओएनजीसी (4.53 प्रतिशत) रहीं। सप्ताह के दौरान ृृबीश्श् ग्रुप की 171 कंपनियों में से 82 कंपनियों पर नीचे का तथा 89 कंपनियों पर ऊपर का सर्किट ब्रेकर लगा। सप्ताह के दौरान बीएसई और एनएसई पर संयुक्त तौर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 24,623.43 करोड़ रु. की खरीदारी तथा 25,413.03 करोड़ रु. की बिकवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 21,757.15 करोड़ रु. की खरीदारी तथा 20,589.30 करोड़ रु. की बिकवाली की। इस प्रकार सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 789.6 करोड़ रु. की शुद्ध बिकवाली तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,167.85 करोड़ रु. की शुद्ध खरीदारी की। बीएसई 100 की 33 कंपनियां बढ़ी, 68 कंपनियां घटीं। बीएसई 200 की 61 कंपनियां बढ़ी, 140 कंपनियां घटीं। बीएसई 30 की 12 कंपनियां बढ़ीं, 19 कंपनियां घटीं। बीएसई 500 में 146 कंपनियों बढ़ी, 352 कंपनियां घटी तथा 2 कंपनियां यथावत रहीं। मिडकैप की 27 कंपनियां बढ़ी, 72 कंपनियां घटी। स्मॉलकैप की 264 कंपनियां बढ़ी, 577 कंपनियां घटी तथा 5 कंपनियां यथावत रहीं।
ग्रुप के अनुसार उतार-चढ़ाव इस प्रकार रहाः-
ए ग्रुप की 432 कंपनियों में 125 कंपनियों के भाव बढ़े, 306 कंपनियों के भाव घटे तथा 1 कंपनी का भाव यथावत रहा। बी ग्रुप की 1,013 कंपनियों में 338 कंपनियों के भाव बढ़े, 668 कंपनियों के भाव घटे तथा 7 कंपनियों के भाव यथावत रहे। करेंसी डेरिवेटिव्स में सप्ताह के दौरान कुल 1,82,531.9 करोड़ रु. का कारोबार हुआ जिसमें मंगलवार दिनांक 4 सितम्बर, 2018 को सर्वाधिक 41,040.44 करोड़ रु. का कारोबार हुआ।
स्टाॅक मार्केट की खबरें इस प्रकार हैं........

ए. के. कैपिटल सर्विसेस लि. ने 30 जून, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 601.31 लाख रु. रहा, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में 911.67 लाख रु. का शुद्ध मुनाफा था। तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,833.19 लाख रु. रही, जो गत वर्ष की समान अवधि में 3,291.30 लाख रु. थी।
विजय टेक्सटाइल्स लि. की 8 सितंबर 2018 को हुई बोर्ड मीटिंग में वरीयता के आधार पर प्रमोटरों तथा अन्यों को आबंटित किये जाने वाले 71.60 लाख कन्वर्टिबल वारंट के लिए 80 रू. की इश्यु प्राइज निर्धारित की गई।

दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट्स लि.-ओपन ऑफर की प्रबंधक केजेएमसी कॉर्पोरेट एडवाइजर्स (इंडिया) लि. ने अधिग्रहणकर्ता मुरजाश सोहराब माणेकशाहणे की ओर से लक्षित कंपनी दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट्स लि. के शेयरधारकों के समक्ष लक्षित कंपनी के 10 रू. मूल कीमत के 81,920 इक्विटी शेयरों को 165.76 रू. प्रति शेयर की दर से अधिग्रहित करने की ओपन ऑफर की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad