इस पोर्टल पर मिलेगा औद्योगिक उद्यमिता ज्ञापन-पत्र और औद्योगिक लाइसेंस,16 अक्टूबर, 2018 से उपलब्ध होगा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 12, 2018

इस पोर्टल पर मिलेगा औद्योगिक उद्यमिता ज्ञापन-पत्र और औद्योगिक लाइसेंस,16 अक्टूबर, 2018 से उपलब्ध होगा


 Industrial Entrepreneurship Memorandum and Industrial License will be available on this portal from October 16, 2018 news in hindi

   नई दिल्ली। औद्योगिक नीति और संवर्द्धन विभाग ने वेबसाइट https://services.dipp.gov.in. पर शस्त्र अधिनियम के साथ ही उद्योग (विकास और नियमन) अधिनियम, 1951 के तहत औद्योगिक उद्यमिता ज्ञापन-पत्र और औद्योगिक लाइसेंस की प्राप्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने में आसानी के लिए एक नया ऑनलाईन पोर्टल विकसित किया है। आवेदन दाखिल करने के उद्देश्य से, लोगों के लिए यह पोर्टल 16 अक्टूबर, 2018 से उपलब्ध होगा। इसके बाद उपर्युक्त अधिनियम के तहत ई-बिज पोर्टल के माध्यम से अथवा कागजी रूप में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। फिलहाल उपर्युक्त अधिनियम के तहत औद्योगिक उद्यमिता पत्रक और औद्योगिक लाइसेंस के लिए ई-बिज पोर्टल के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाते हैं, जबकि शस्त्र अधिनियम के तहत रक्षा सामग्रियों के निर्माण के लिए कागजी रूप में आवेदन स्वीकार किए जाते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad