63 मून्स टेक्नोलॉजीज ने एटीओएम की हिस्सेदारी की बिक्री हेतु किया करार - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 27, 2018

63 मून्स टेक्नोलॉजीज ने एटीओएम की हिस्सेदारी की बिक्री हेतु किया करार



63 moon Technology Limited sells shareholding in atom


मुंबई। 63 मून्स टेक्नोलॉजीज लि. ने सूचित किया है कि उसने 92.4 लाख युएस डॉलर में अपनी सहायक कंपनी एटीओएम में धारित 55.35 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए एनटीटी डेटा कॉर्पोरेशन, जापान के साथ शेयर खरीद करार क्रियान्वित किया है। गौरतलब है कि 63 मून्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड पूर्व में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी। कारोबार टुडे की टीम को एटीओएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवांग नरेला ने बताया कि Financial Technology Limited ने करीब 4 सालों से यह योजना बनाई थी कि वह अपनी वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनियों से बाहर निकल जाएगी। उन्होंने बताया कि एनटीटी डाटा कारपोरेशन जापान के साथ वैश्विक स्तर पर काम करने वाली टेक्नोलॉजी की प्रमुख कंपनी है और एटीओएम के लिए इससे अपने कारोबार को भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फैलाने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि देश में एटीओएम 1.50 लाख ग्राहकों को पेमेंट सर्विस मुहैया करवा रही है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad