यह रही स्टॉक मार्केट की प्रमुख खबरें........ - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 10, 2018

यह रही स्टॉक मार्केट की प्रमुख खबरें........


Stock market update news in Hindi



इंडिया सीमेंट्स लि. ने 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1.43 करोड़ रू. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 23.67 करोड़ रू. था। कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 1390.84 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1274.90 करोड़ रू. थी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. ने सूचित किया है कि कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट द्वारा दूसरे चरण में 3000 करोड़ रु. के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी किये है।
इंडियन बैंक ने 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 150.14 करोड़ रू. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 451.54 करोड़ रू. था। कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 5129.16 करोड़ रू. रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4874.16 करोड़ रू. थी।
अमर राजा बैटरीज लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 120.23 करोड़ रु. रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 127.22 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 1,767.29 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 1,439.73 करोड़ रु. थी।
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 289.42 करोड़ रु. रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 67.90 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 2,680 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 2,563.25 करोड़ रु. थी।
नागार्जुन फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 17,240.67 लाख रु. रहा, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में 34.38 लाख रु. का शुद्ध मुनाफा था। तिमाही में कंपनी की कुल आय 38,882.88 लाख रु. रही, जो गत वर्ष की समान अवधि में 1,05,330.58 लाख रु. थी।
टाइटन कंपनी लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 314.38 करोड़ रु. रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 305.64 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 4,433.62 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 3,508.04 करोड़ रु. थी।
तिमाही का समेकित वित्तीय परिणाम :-
30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही के समेकित वित्तीय परिणाम के अनुसार इस तिमाही में समूह का समेकित शुद्ध मुनाफा 301.11करोड़ रु. रहा, जबकि पिछले साल 277.93 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा था। समूह की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 4,595.13 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 3,603.01 करोड़ रु. थी।
नेटलिंक्स लि. ने 9 नवंबर, 2018 को सूचित किया है कि श्री वेंकटेश्वर ग्रीन पावर प्रोजेक्ट्स लि. में निवेश तथा तेलंगाना के वेस्ट टू एनर्जी (डब्ल्यूटीई) प्लांट स्थापित करने के लिए दो जापानी फर्मों टकारा लीबेन को. लि. और कुनी उमी एसेट मैनेजमेंट को. लि. के साथ हिस्सेदारी करेगी। यह जापानीज कंपनीयां एसवीग्रीन के इक्विटी में 30 प्रतिशत तक का निवेश करेगी तथा नेटलिंक्स ग्रीन एनर्जी डब्ल्यूटीई पॉवर प्रोजेक्ट में देश भर में प्रति प्रोजेक्ट 260 करोड़ रु. का निवेश करेगी।

शोभा लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 57.3 करोड़ रु. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 44.5 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 658.3 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 618.8 करोड़ रु. थी।
गुडरिक ग्रुप लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 53.14 करोड़ रु. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 55.12 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 224.14 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 201.93 करोड़ रु. थी।
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 42.66 करोड़ रु. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 32.65 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 75.21 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 61.09 करोड़ रु. थी।
ईआईडी पैरी इंडिया लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 10.91 करोड़ रु. रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 79.91 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 424.33 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 710.88 करोड़ रु. थी।
धरणी शुगर्स एंड केमिकल्स लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 47.29 करोड़ रु. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 18.37 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 65.57 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 146.64 करोड़ रु. थी।
बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स लि. ने 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 691 लाख रु. रहा, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में 113 लाख रु. का शुद्ध मुनाफा था। तिमाही में कंपनी की कुल आय 78,739 लाख रु. रही, जो गत वर्ष की समान अवधि में 51,778 लाख रु. थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad