नवंबर माह में ऐसे रहे ऑटोमोबाइल कंपनियों के आंकड़े - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 1, 2018

नवंबर माह में ऐसे रहे ऑटोमोबाइल कंपनियों के आंकड़े




Automobiles company sale in November month


महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. ने सूचित किया है कि नवंबर 2018 माह के दौरान कंपनी ने कुल 45,101 वाहनों की बिक्री है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान कुल 38,570 वाहनों की बिक्री हुई थी, जो 17 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
कंपनी ने नवंबर 2018 माह के दौरान 41,564 वाहनों की घरेलु बिक्री की है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 36,039 वाहनों की घरेलु बिक्री हुई थी, जो 15 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है।
मारुति सुजुकी इंडिया लि. ने सूचित किया है कि नवंबर 2018 माह के दौरान कंपनी ने कुल 1,53,539 वाहनों की बिक्री है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान कुल 1,54,600 वाहनों की बिक्री हुई थी, जो 0.7 प्रतिशत की कटौती को दर्शाता है।
टीवीएस मोटर कंपनी लि. ने इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लि. (आईओसीएल) के साथ सहयोग में भारतीय बाजार के लिए एक नया इंजिन ऑइल, ट्रु4 क्राफ्ट लॉन्च किया है, जो सेमी सिंथेटिक इंजीन ऑइल है।
एसएमएल इसुजु लि. ने सूचित किया है कि नवंबर 2018 माह के दौरान कंपनी ने कुल 688 वाहनों की बिक्री है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान कुल 681 वाहनों की बिक्री हुई थी, जो 1.0 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
एस्कोर्ट्स लि. ने सूचित किया है कि नवंबर 2018 माह के दौरान कंपनी ने कुल 8,005 ट्रेकटरों की बिक्री है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान कुल 5,119 ट्रेकटरों की बिक्री हुई थी, जो 56.4 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
कंपनी ने नवंबर 2018 माह के दौरान 7,641 ट्रेकटरों की घरेलु बिक्री की है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 4,941 ट्रेकटरों की घरेलु बिक्री हुई थी, जो 54.5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है।
कंपनी ने नवंबर 2018 माह के दौरान 364 ट्रेकटरों की घरेलु निर्यात की है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 178 ट्रेकटरों की घरेलु निर्यात हुई थी, जो 104.5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है।
अतुल ऑटो लि. ने सूचित किया है की नवंबर 2017 में हुई 3,555 वाहनों की कुल बिक्री के मुकाबले नवंबर 2018 माह में कुल 3,555 वाहनों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की तुलना में 12.60 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
टाटा मोटर्स लि. ने 1 दिसंबर, 2018 को सूचित किया है कि नवंबर 2017 में हुई 35,307 वाहनों की कुल बिक्री के मुकाबले नवंबर 2018 माह में कुल 33,488 वाहनों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
हीरो मोटोकॉर्प लि.ने 1 दिसंबर, 2018 को सूचित किया है किकी नवंबर 2017 में हुई 6,05,270 वाहनों की कुल बिक्री के मुकाबले नवंबर 2018 माह में कुल 6,10,252 वाहनों की बिक्री हुई है।




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad