कमजोर है मक्का बुवाई की स्थिति, भावों को मिल रहा है बल - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 3, 2018

कमजोर है मक्का बुवाई की स्थिति, भावों को मिल रहा है बल


Downfall in Maize sowing that's why prices are going up news in hindi.


जयपुर। रबी के अंतर्गत होने वाली मक्का फसल की बुवाई गत वर्ष के मुकाबले कम हुई है। 30 नवंबर तक मक्का की बुवाई 7.22 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में दर्ज की गई है जबकि गत वर्ष की समान अवधि तक मक्का की बुवाई 8.34 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में दर्ज की गई थी। मक्का की बुआई करने वाले एक प्रमुख राज्य बिहार में 30 नवंबर तक 2.47 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मक्का की बुवाई की गई है जबकि गत वर्ष की समान अवधि तक बिहार में 3.16 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मक्का की बुवाई की गई थी। वहीं कर्नाटक राज्य में 30 नवंबर तक 0.47 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मक्का की बुवाई की गई है जबकि गत वर्ष की समान अवधि तक कर्नाटक में 0.74 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मक्का की बुवाई की गई थी। अहमदाबाद क्षेत्र में पोल्ट्री फीड बनाने वालों ने मक्का की कीमत गत माह के मुकाबले 5.20% बढ़ाकर 1638 रुपए प्रति क्विंटल लगाई है वहीं स्टार्च बनाने वालों ने मक्का की कीमत गत माह के मुकाबले 6.85% बढ़ाकर 1670 रुपए प्रति क्विंटल लगाई है। इससे पता चल रहा है कि रबी के अंतर्गत मक्का की बुवाई कि कमजोर आंकड़ों के चलते बाजार में मक्का के भाव को बल मिल रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad