राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मे प्रदर्शित होने वाली फिल्मो की पहली सूचि जारी - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 28, 2018

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मे प्रदर्शित होने वाली फिल्मो की पहली सूचि जारी


List of films which will be present in Rajasthan international film festival

शहर के लक्ज़री आइनॉक्स इन्सिग्निया , जीटी सेंट्रल मॉल में होगा रिफ 2019 के पांचवे संस्करण का भव्य आयोजन 

 जयपुर , 28 Dec. 2018 : रिफ फिल्म क्लब की ओर से आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के पांचवे संस्करण का आयोजन 19 से 23 जनवरी 2019 तक शहर के आइनॉक्स इन्सिग्निया , जीटी सेंट्रल मॉल में होगा जिसमे इस वर्ष फेस्टिवल " द महात्मा ऑन सेलुलॉइड" थीम पर आयोजित किया जाएगा। 
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक  सोमेन्द्र हर्ष ने बताया की इस पांच दिवसीय आयोजन में फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप , नॉलेज सीरिज, फिल्म बाजार का आयोजन होगा।  इस आयोजन में फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म व ऐनिमेशन फिल्म की स्क्रीनिंग होगी . फेस्टिवल के अंतिम दिन 23 जनवरी को रिफ अवार्ड नाईट 2019 का आयोजन होगा जिसमे श्रेष्ठ फिल्म कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। 
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में दिखाई जाने वाली फिल्मो की पहली सूची जारी की गयी है जिसमे कँवल सेठी द्वारा निर्देशित फिल्म "वन्स अगेन" है जिसके कलाकार नीरज काबी और शेफाली शाह है, नबील कुरैशी द्वारा निर्देशित पाकिस्तानी फिल्म "लोड वेडिंग " है जिसकी निर्माता फ़िज़्ज़ा अली है , संजय गुरु निर्देशित शार्ट फिल्म "आई ऍम फाइन" जिसके कलाकार अनंत महादेवन है  , अभिजीत कोकटे द्वारा निर्देशित भारत की पहली पीओवी फिल्म "रक्खोश"जिसके कलाकार संजय मिश्रा और तनिष्ठा चटर्जी है ,  श्रेयस गुप्ता निर्देशित फिल्म "इकतारा" है जिसके कलाकार यशपाल शर्मा है ,अभिषेक साहा द्वारा निर्मित "उरोंनचौंड़ी" जो इंडियन पैनोरोमा 2018 मैं शामिल फिल्म हैं , सारा अबीदी निर्देशित तुनिशिया की फिल्म "बेन्ज़ाइन" , श्रीजीत नम्पूतिरी निर्देशित मलयालम फिल्म "रागासूथराम" , गुरमीत ब्रार निर्देशित उर्दू फिल्म "हिजरत" , जी मूर्ति निर्देशित कन्नड़ फिल्म "बिम्बा" , नीरज पंचोली निर्देशित इंग्लिश शार्ट फिल्म "कॉस्मिक लाइट्स" , सबा घसेमी द्वारा निर्देशित पर्शियन फिल्म "द कैसल" , सूरज तिवारी निर्देशित फिल्म "आई ऍम जीरो" , रूपा बरुआ द्वारा निर्देशित मणिपुरी फिल्म "डॉटर्स ऑफ़ डी पोलो गॉड" , कनकराज बालसुब्रमण्यम निर्देशित कन्नड़ फिल्म "बुरमा एक्सप्रेस" , लुसिआ बराता द्वारा निर्देशित ब्राज़ील की फिल्म "द ब्राज़ीलियन" , महक चाहतनिर्देशित  स्टूडेंट फिल्म "डोडो" ,  अमेरिका  के  अकादमी अवार्ड विनर निर्देशक रिचर्ड लिफोर्ड की फिल्म "एस द अर्थ टर्न्स" , अजित पाल सिंह द्वारा निर्देशित और दृश्यम फिल्म्स द्वारा निर्मित "रम्मत गम्मत" और रामना द्वारा निर्देशित  फिल्म "लिविंग आइडल" जैसी प्रमुख  फिल्मे है। 
इस फेस्टिवल में कई फ़िल्मी हस्तियाँ संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, संजय मिश्रा, यशपाल शर्मा,  अनंत महादेवन, नीरज काबी, शेफाली शाह, रघुवीर यादव, आशीष शर्मा,नंदिता पूरी, ईशान पूरी आदि के आने की संभावना है। 
  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad