टीपी अजमेर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन लिमिटेड (टीपीएडीएल) ने जीता नॉर्थ इंडिया बेस्‍ट एम्‍प्‍लॉयर ब्रांड अवार्ड 2018 - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 11, 2019

टीपी अजमेर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन लिमिटेड (टीपीएडीएल) ने जीता नॉर्थ इंडिया बेस्‍ट एम्‍प्‍लॉयर ब्रांड अवार्ड 2018


TP Ajmer Distribution Limited (TPADL) wins the North India Best Employer Brand Award 2018



जयपुर। टीपी अजमेर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन लिमिटेड (टीपीएडीएल) ने घोषणा की है कि इसे नॉर्थ इंडिया बेस्‍ट एम्‍प्‍लॉयर ब्रांड अवार्ड 2018 में बेस्‍ट एम्‍प्‍लॉयर के रूप में सम्‍मान प्रदान किया गया है। एम्‍प्‍लॉयर ब्रांडिंग इंस्‍टीट्यूट, वर्ल्‍ड एचआरडी कांग्रेस और स्‍टार्स ऑफ द इंडस्‍ट्री ग्रुप द्वारा 13वें एम्‍प्‍लॉयर ब्रांडिंग अवार्ड के रूप में इसकी मेजबानी की गई। कंपनी को हाल ही में दिल्‍ली में आयोजित एक समारोह में प्रतिष्ठित पुरस्‍कार प्रदान किया गया। यह पुरस्‍कार मानव संसाधन विकास के लिये सफल नेतृत्‍व के साथ प्रतिभा को आकर्षित, बरकरार एवं विकसित करने के लिये मार्केटिंग कम्‍यूनिकेशन्‍स का प्रभावी रूप से इस्‍तेमाल करने के लिये टीपीएडीएल को सम्‍मानित करता है। 2019 में एम्‍प्‍लॉयर ब्रांडिंग अवार्ड्स के 27वें संस्‍करण का आयोजन किया गया। इसमें टाटा पावर सहित उत्‍तर भारत के विभिन्‍न प्रमुख उद्योगों की भागीदारी देखी गई। इन पुरस्‍कारों में एक सख्‍त संस्‍थागत शोध प्रक्रिया को अपनाया जाता है जिसमें किसी भी संस्‍थान से संबंधित रेफरेंस पर ध्‍यान दिया जाता है कि कौन सबसे पसंदीदा है और उसे आंतरिक एवं बाहरी दोनों रूप से पसंदीदा नियोक्‍ता एवं पसंदीदा संस्‍थान के तौर पर देखा जाता है।
इस उपलब्धि के बारे में बताते हुये जी. काले, सीईओ, टीपी अजमेर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन लिमिटेड ने कहा, ''मानव संसाधन' टीपीएडीएल में सर्वाधिक मूल्‍यवान संपत्ति है और वर्ल्‍ड एचआरडी कांग्रेस से यह सम्‍मान प्राप्‍त करना हमारे लिये सौभाग्‍य की बात है। मैं इस उपलब्धि के लिये टीपीएडीएल के सभी हितधारकों को बधाईयां देता हूं। यह पुरस्‍कार कल के लीडर्स में निवेश करने की टीपीएडीएल की प्रतिबद्धता का प्रमाण है और प्रभावी जन अभ्‍यासों के माध्‍यम से एक विविध एवं समावेशी वैश्विक श्रमबल का निर्माण करता है।''
एम्‍प्‍लॉयर ब्रांडिंग पर जबरदस्‍त फोकस के साथ, इस प्रतिष्ठित पुरस्‍कार ने दुनिया भर के कॉर्पोरेट्स से उल्‍लेखनीय पहचान प्राप्‍त की है। यह इसे एक नियोक्‍ता के रूप में रचनात्‍मक मूल्‍य की मान्‍यता के साथ चुनाव की दिशा में गंभीर नजरिये के साथ सबसे विश्‍वसनीय पुरस्‍कार बनाता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad