मोबिक्विक अपने ऐप पर लेकर आए हैं मात्र रु 20 में तत्काल जीवन बीमा - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 22, 2019

मोबिक्विक अपने ऐप पर लेकर आए हैं मात्र रु 20 में तत्काल जीवन बीमा

MobiKwik offers Instant Life Insurance for Rs 20 on its App



नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े डिजिटल फाइनेन्शियल सर्विसेज़ प्लेटफॉर्म, मोबिक्विक ने  अपने ऐप पर उपयोगकर्ताओं के लिए डिजिटल जीवन बीमा लॉन्च किया है। मोबिक्विक ने आईसीआईसीआई प्रूडेन्शियल लाईफ इंश्योरेन्स कंपनी के सहयोग से अपनी तरह का अनूठा समूह सूक्ष्म जीवन बीमा उत्पाद पेश किया है। यह सेवा मात्र रु 20 के मासिक प्रीमियम पर कम से कम रु 1 लाख का लाईफ कवर देगी। यह नवम्बर 2018 में कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए दुर्घटना बीमा के बाद दूसरा बड़ा ऐलान है। उपयोगकर्ता तीन सम अश्योर्ड पॉलिसीज़ः रु 1 लाख, रु 1.5 लाख और रु 2 लाख में से अपनी ज़रूरत के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं, जो क्रमशः रु 20, रु 30 और रु 40 के मासिक प्रीमियम पर उपलब्ध है। यह जीवन बीमा मात्र 2 पदों की दस्तावेज रहित प्रक्रिया के माध्यम से सीधे मोबिक्विक ऐप से डिजिटली खरीदा जा सकता है, इस प्रक्रिया में 10 सैकण्ड का समय लगता है और पॉलिसी तुरंत जारी कर दी जाती है। मोबिक्विक इस श्रेणी में बीमा सेवा प्रदाताओं के आधार का विस्तार करेगा और इसके लिए कई अग्रणी बीमा प्रदाताओं के साथ साझेदारियां भी करेगा। मोबिक्विक हर उपभोक्ता के प्रोफाइल के आधार पर विशेष उत्पाद उपलब्ध कराएगा।
इस लॉन्च के मौके पर मिस उपासन टाकू, सह-संस्थापक एवं निदेशक, मोबिक्विक ने कहा, ‘‘पिछले 9 सालों के दौरान मोबिक्विक ने उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए ऐसे प्रोडक्ट पेश किए हैं जो भारत में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा दे सकें। भारत में वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में प्रभावशाली बदलाव लाने के दृष्टिकोण के साथ हमने जीवनबीमा सेवाओं की शुरूआत की है। हाल ही में एसोचैम द्वारा अनुसंधान फर्म एपीएएस के साथ साझेदारी में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 तक भारत के बीमा उद्योग के 280 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन से पांच सालों में जीवन बीमा उद्योग 12-15 फीसदी सालाना की दर से विकसित होगा। ऐसे में बीमा क्षेत्र में हमारे आधुनिक उत्पाद और पेशकश, बीमा खरीदनेे की प्रक्रिया को बेहद सहज बनाएंगे और उपभोक्ताओं को उनकी ज़रूरत के अनुसार किफ़ायती उत्पाद उपलब्ध कराएगी।’’
 टाकू ने कहा, ‘‘जीवन बीमा हर व्यक्ति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हालांकि भारत में इसकी पहुंच अभी बहुत कम है। हमें विश्वास है कि इस तरह के सूक्ष्म बीमा उत्पादों और हमारी अनूठी पेशकश के साथ भविष्य में जीवनबीमा बाज़ार में सकारात्मक बदलाव आएंगे। हम आईसीआईसीआई प्रूडेन्शियल लाईफ इन्श्योरेन्स के साथ साझेदारी में जीवन बीमा सेवाएं लेकर आए हैं जो इस क्षेत्र का जाना-माना नाम है। हम उन उपभोक्ताओं तक अपनी सेवाएं पहुंचाना चाहते हैं, जो उंची वितरण लागत के चलते अब तक पारम्परिक बैंकों एवं बीमा सेवा प्रदाताओं के द्वारा उपेक्षित किए जाते रहे हैं। हम उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों की प्रासंगिकता से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करने की कोशिश भी कर रहे हैं। मोबिक्विक उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के अनुसार सोच-समझ कर तैयार किए गए उत्पादों के अनुकूलित पोर्टफोलियो के साथ भारत में जीवन बीमा उत्पादों की पहुंच बढ़ाएगा। हम अपने ऐप के ज़रिए लाखों लोगों तक बीमा उत्पाद पहुंचाने में सक्षम हैं, फिर चाहे वे देश के किसी भी कोने में रहते हों। हम एक ऐसे दिन का सपना देखते हैं जब भारत के अधिकतर लोगों के पास जीवन बीमा पॉलिसी होगी।’’
पुनीत नंदा, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, आईसीआईसीआई प्रूडेन्शियल लाईफ इंश्योरेन्स कंपनी ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमें भारत के सबसे बड़े डिजिटल मोबाइल वॉलेट्स में एक मोबिक्विक के साथ जुड़ने का मौका मिला है। इसकी आसान दस्तावेज रहित प्रक्रिया उपभोक्ताओं के लिए जीवन बीमा की खरीद को बेहद आसान बनाएगी। हमारा मानना है कि यह जीवन बीमा उद्योग में सबसे बड़ा इनोवेशन है। हम दोनों संगठन उपभोक्ताओं को प्राथमिकता देते हैं और एक दूसरे साथ दीर्घकालिक एवं फलदायी संबंधों की उम्मीद रखते हैं।’’
मोबिक्विक के उपयोगकर्ता को उसके प्रोफाईल के आधार पर अडवान्स्ड डेटा एनालिटिक्स एवं आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स एल्गोरिदम के ज़रिए उचित बीमा उत्पाद की सलाह दी जाती है। कंपनी ने हाल ही में दुर्घटना बीमा उत्पाद पेश किया था, जिसे उपभोक्ताओं ने खूब पसंद किया। कंपनी एक साल के लिए मात्र रु 20 में रु 1 लाख का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराती है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad