नागौर के चिन्मय मित्तल ने रुबिक क्युब में रचा इतिहास - Karobar Today

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 19, 2019

नागौर के चिन्मय मित्तल ने रुबिक क्युब में रचा इतिहास


Nagaur Chinmay Mittal create history in Rubik's Cube

                 100 मिरर क्युब को मात्र 2 घंटे 41 मिनट में किया सोल्व
                 बंध आँखों से बनाया रिकॉर्ड
                 मात्र 13 साल की उम्र में बनाया रिकॉर्ड
                 पहले भी 5 रिकॉर्ड कर चुकें है अपने नाम
                 इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स और एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में नाम दर्ज़

राजस्थान। राजस्थान के एक छोटे से शहर नागौर के रहने वाले चिन्मय मित्तल ने 100 रुबिक क्युब (मिरर क्युब ) को आँखों पर पट्टी बाँध कर मात्र 2 घंटे 41 मिनट में सॉल्व कर इतिहास रच दिया है।  पेशे से व्यापारी कैलाश मित्तल के पुत्र और नागौर के विजय मंदिर सैकण्डरी स्कूल की आठवीं कक्षा के छात्र चिन्मय मित्तल ने यह उपलब्धि  मात्र 13 वर्ष की उम्र में इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स के प्रतिनिधि  शांतनु के समक्ष प्रदर्शन कर हासिल किया।  इस रिकॉर्ड को इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स और एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में एक साथ दर्ज़ किया गया है।  ज्ञात रहे कि  चिन्मय मित्तल ने 12 दिसम्बर 2017 को सिंगल मिरर क्युब को सॉल्व कर रिकॉर्ड भी बनाया थाऔर इतने कम समय में इन्होने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।  चिन्मय ने 5 अन्य रिकार्ड्स भी बनाये हैजिसे इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ने अपनी बुक में दर्ज़ किया है। इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में एक अनूठा रिकॉर्ड भी बनाया है जो कि मिरर क्युब को मात्र एक हाथ से सॉल्व करना भी शामिल हैयह सभी रिकार्ड्स अनूठे इसलिए भी है क्योंकि चिन्मय ने सभी रिकार्ड्स बंध आँखों से बनाये है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad